जौनपुर:मड़ियाहूं पुलिस, सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम ने दिनांक-10/11.01.2022 को लूटी हुई ट्रक को किया बरामद


दिनांक 26.01.2022
थाना मड़ियाहूं, जौनपुर।
थाना मड़ियाहूं पुलिस, सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम ने दिनांक-10/11.01.2022 को लूटी हुई ट्रक को किया बरामद-
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के नेतृत्व में दिनांक 11.01.2022 को वादी श्री रामकेश चौहान पुत्र स्व0 बादशाह चौहान निवासी ग्राम रमईपट्टी पक्का पोखरा, थाना कोताली शहर जनपद मिर्जापुर द्वारा थाना मडियाहूँ जौनपुर पर सूचना दिया गया कि बसुही पुलिया पर ट्रक नं0 यू0पी0 63 ए0टी0 6550 को 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा ड्राइवर को रोक कर ट्रक में चढ़ गये व डरा- धमकाकर ट्रक मोड़कर लेकर चालक व खलासी को गौराबादशाहपुर थाने से पहले उताकर रात्रि करीब 03.30 बजे ट्रक लेकर भाग गये उक्त सूचना पर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर पर मु0अ0सं0 15/2022 धारा 394 भादवि विरुद्ध 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्र0नि0 मड़ियाहूँ श्री अशेषनाथ सिंह द्वारा ग्रहण कर की जा रही थी। दौरान विवेचना स्वाट टीम व सर्विंलांस टीम एवं थाना मड़ियाहूँ की गठित टीम द्वारा लूटी गयी ट्रक नं0 यू0पी0 63 ए0टी0 6550 को को बरामद कर लिया गया है। दिनांक- 24/25.01.2022 की रात्रि में बसुही पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में 06 नफर अभियुक्तगण को मौके पर गिरफ्तार किया गया था। तथा 02 अभियुक्तगण फरार हो गये एवं दौरान पुलिस मुठभेड़ एक अभियुक्त गुफरान को गोली लगी जिसे इलाज हेतु सी0एच0सी0 मड़ियाहूँ भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व ट्रक ड्राइवर का लूटा गया मोबाईल एवं 02 अदद 315 बोर तमंचा, 01 अदद देशी तमंचा 312 बोर, 02 अदद कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद किया गया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया</em>

Wed Jan 26 , 2022
फिरोजपुर 26.01.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर, श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया एवं तिरंगे को सलामी […]

You May Like

Breaking News

advertisement