अम्बेडकर नगर:पुलिस की बर्बरता का शिकार पत्रकार मोहम्मद रिजवान

पत्रकार ने सुनाई आपबीती- ‘पुलिस ने मुझे हिरासत में रखा और जबरन सुलहनामे पर करवाया हस्ताक्षर।

अंबेडकरनगर जिले में 1673 डायल 112 पुलिस ने शुक्रवार को मोहम्मद रिजवान को रास्ते से उठा लिया और बसखारी थाना क्षेत्र के 112 नंबर 1673 द्वारा पत्रकार मोहम्मद रिजवान को यह कह कर थाने ले गई कि थानाध्यक्ष महोदय ने आपको बुलाया है जबकि थानाध्यक्ष उस समय थाने में मौजूद नहीं थे।पत्रकार से पूछताछ की गई, जबकि पत्रकार ने अपनी संस्था का आईडी कार्ड दिखाया और अपना परिचय भी दिया।मोहम्मद रिजवान के मुताबिक, सब कुछ बताने के बावजूद पुलिस उनके साथ संदिग्ध की तरह पेश आई।
पुलिस ने जबरन धमकाकर समझौता करवाने पर किया मजबूर ,ना मानने पर फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दिया धमकी भी दी।
हंसवर थाना अंतर्गत ग्राम सभा जैनुद्दीनपुर का है जहां पर मोहम्मद रिजवान पत्रकार का अपने ही गांव में जमीन विवाद है और लेखपाल ने निशानदेही करके जमीन को रिजवान का बताया, रिजवान किसी कार्य हेतु जमीन पर गये इतने में विपक्षी 112 नम्बर को फोन कर बुला लेते हैं वहां पर कुछ नहीं हुआ पर रिजवान किसी काम हेतु जा रहे थे इतने में 112 नम्बर पुलिस ने थाना अध्यक्ष का बहाना बनाकर थाने में बुला लेते हैं जबकि थाना अध्यक्ष थाने पर थे ही नहीं,जब इसकी सूचना कुछ पत्रकारों को हुई आकर अपने मित्र पत्रकार से मिलना चाहा तो एस आई चौधरी ने मिलने नही दिया और थाने में अकेले जबरदस्ती समझौता कराकर कर छोडा़, जबकि इसकी सूचना फोन पर सभी सबंधित अधिकारी को दे दी गई है ,112 गाड़ी का नम्बर है 1673 है। पत्रकारों का कहना है कि जनपद के बसखारी हंसवर क्षेत्र में , “अब से पहले इतना असुरक्षित हमने कभी महसूस नहीं किया।हमें न केवल अपनी जान पर खतरा उठाना पड़ रहा है बल्कि समय-समय पर हमें बेइज्जत भी किया जाता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ:यूपी आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले

Fri Jun 4 , 2021
लखनऊ रिपोर्ट पूनम शर्मा शास्त्री 10 उप आबकारी आयुक्तों के तबादले जैनेंद्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त आगरा विजय कुमार मिश्र उप आबकारी आयुक्त लखनऊ जितेंद्र बहादुर सिंह उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर राजेंद्र कुमार सिन्हा उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद श्याम प्रकाश चौधरी उप आबकारी आयुक्त मिर्जापुर रविंद्र कुमार निगम उप आबकारी […]

You May Like

advertisement