Uncategorized

प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार

पवन का लोक गायन, सांस्कृतिक समागम की रही धूम

राजकुमार केसरवानी 94129 81371
हल्द्वानी

प्रेस क्लब फार पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पर्वतीय संस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में आयोजित होली महोत्सव में लोक गायक पवन के होली ” गीतो” ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा नीम करौली के भजन से हुआ, और फिर होली गीतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिनेश आर्य ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और इस पर्व के माध्यम से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने कहा, “होली का त्योहार हमारे सनातन धर्म की आधारशिला है, जो समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्वतीय संस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकुम सिंह कुवर ने की। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब जो जनसरोकारों से जुड़ी संस्था है, हमेशा समाज सेवा के कार्यों में सहयोग देने के लिए तैयार रहती है।

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया। जिनमें पर्वतीय उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगडवाल, महासचिव यूसी जोशी, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनौली, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, सचिव देवेंद्र तोलिया, युवा अध्यक्ष चंद्र शेखर परगाई व दया जोशी (प्रदेश अध्यक्ष, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट), सुरेश पाठक (अध्यक्ष, पर्वतीय पत्रकार महासंघ), योगेश मिश्रा (अवकाश प्राप्त संयुक्त सूचना निदेशक), नवीन पंत (संयोजक, सारथी संस्था), भगवान सिंह गंगोला (वरिष्ठ पत्रकार), और रक्षित टंडन (नवोदित पत्रकार) व उनकी पत्नी वंदना आर्य को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भुवन जोशी ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय रावत, पत्रकार राजेश सरकार, गुरमीत सिंह स्वीटी का विशेष सहयोग रहा। पत्रकार मोहन भट्ट, दीपक भंडारी, शावेज खान, सलीम खान और राजकुमार केसरवानी, शंकर फुलारा,
योगेश पांडे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button