डीएम से मिले पत्रकार, प्रेस क्लब को सूचना अधिकारी की देखरेख में संचालन की मांग एक प्रेस क्लब को देने पर जताई आपत्ति तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकार रहे मौजूद

डीएम से मिले पत्रकार, प्रेस क्लब को सूचना अधिकारी की देखरेख में संचालन की मांग एक प्रेस क्लब को देने पर जताई आपत्ति तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकार रहे मौजूद

रुद्रपुर/ रुद्रपुर में वर्षों से सफेद हाथी बने प्रेस क्लब भवन को खुलवाने के लिए पत्रकार मुखर हो गए हैं। तीन दर्जन पत्रकार ने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात करके इसको लेकर ज्ञापन सौंपा पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन का संचालन सूचना अधिकारी या किसी सक्षम अधिकारी से कराने से कराने की मांग की पत्रकारो ने साफ कहा कि किसी एक संगठन को दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा, जरूरत पडी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा।

शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह से मिले पत्रकारों ने कहा कि एनडी तिवारी सरकार ने रुद्रापुर में प्रेस क्लब भवन की स्वीकृति हुई थी निर्माण के बाद इसका फायदा आज तक पत्रकारों को नहीं मिल साक है। करोड़ों के भवन पर गिद्व दृष्टि डाले बैठे चंद पत्रकारों की वजह से प्रेम क्लब भवन मे ताले पडे हुए हैं। ऐसे लोग जिनका पत्रकारिता श्रेत्र से कोई लेनादेना नहीं है, दुकानें, प्रोपर्टी डीलर, राजनीति कर रहे हैं, वहीं लोग आज भी प्रेस क्लब को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों ने किया कि ऐसे लोगों के मंसूबे पूरे नही होने दिए जायेंगे प्रेस को सभी पत्रकारों के हित में किसी यूनियन को देने की जगह सूचना विभाग द्वार संचालित कराया जाये पत्रकारों प्रेस क्लब को लेकर पिछले समय से चल रहे विवाद और कारणों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सौरभ गंगवार, अनुराग पाल,नरेंद्र राठौर, पूरन रावत, महेंद्र पोपली, मनीष कश्यप, शाहिद हुसैन, शाहिद खान, अरमान, संजीव गाउन, केपी गंगवार, सुरेंद्र शर्मा, आफताब खां,विपुल, हरविंदर सिंह चावला, ललित शर्मा, तापस, अर्जुन कुमार, राकेश अरोड़ा, गुरबाज सिंह, अमन सिंह, महेंद्र मौर्या, भूपेश, रंजीत संपादक, सत्यजीत सरकार, संतू सिंह, सुभोदिती गोस्वामी, सलीम खान, भानू चुघ,गोपाल, गौतम, वंदना आर्य, संदीप, बरीत सिंह, मुकेश मंडल, संजीव कुमार, राजकुमार शर्मा, समेत तीन दर्जन पत्रकार मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कारवां ए इत्तेहाद व भाईचारा कॉन्फ्रेंस हसन: गर्ल्स कॉलेज, तिलको बाड़ी में आज,तैयारी पूरी

Sat Aug 19 , 2023
अररियाकारवां ए इत्तेहाद व भाईचारा कॉन्फ्रेंस आज जिले के जामे हसन; लिलबनात सह हसन गर्ल्स कॉलेज तिलकोबाड़ी फरकिया पहुंचेंगी। जहां कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार के कई मंत्री एमएलए शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए चेयरमैन हसन: एजुकेशनल ट्रस्ट के मुफीज उद्दीन रियाज़ी ने बताया की […]

You May Like

Breaking News

advertisement