तरौना भोजपुर पंचायत में 108 कुमारी कन्या द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

तरौना भोजपुर पंचायत में 108 कुमारी कन्या द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

अररिया
प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के बीड़ी नवटोली गांव स्थित सिंहेश्वर मंडल के दरवाजे पर बजरंगबली मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय महा अष्टयाम के पहले चरण में रविवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान यज्ञ स्थल बजरंगबली मंदिर बीड़ी नवटोली से 108 कुमारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जबकि सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन शोभायात्रा में शामिल हुआ। गगनभेदी जयकारे तथा गाजे बाजे के साथ निकाली गई यह शोभा यात्रा डिमहिया से घुरघुरा शिव चौक होते हुए बीड़ी चौंक, सैनी चौक होते बेंगा चौक, गुजजन चौक होते रानी पुल बकरा नदी पर पहुंची जहां कुमारी कन्याओं ने कलश में पवित्र जल भरकर मंत्रोच्चार करते पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा। इस दौरान यज्ञ संचालन समिति बीड़ी नवटोली द्वारा महाभोग का आयोजन किया गया। इस बीच रविवार सुबह से शाम तक गगनभेदी जयकारे मंत्रोच्चार आदि से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। आयोजन में कुमारी कन्याओं के अलावे बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर विश्व कल्याणार्थ कामना की। कलशयात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से देव नारायण मंडल, शिव नारायण मंडल, पूर्व पंसस विजय कुमार मंडल, प्रकाश कुमार गोसाई, संजय मंडल, मुसाई मंडल, सुबोध मंडल, जिवछलाल मंडल व युवा वर्ग एवं ग्राम वासियों मुस्तैदी से लगे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दर्जी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब लागू करे सरकार : भारती

Sun Feb 5 , 2023
दर्जी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब लागू करे सरकार : भारती इदरीसिया दर्जी बिरादरी को अधिकार से वंचित करने की साजिश : अमजद अली हाजीपुर(वैशाली)इदरीसिया (दर्जी) फेडरेशन वैशाली के तत्वावधान में जिले के महनार बाजार के नया टोला स्थित कुशवाहा धर्मशाला परिसर में इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement