राज्य युवा महोत्सव-2025 में कांकेर जिले की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन


उत्तर बस्तर कांकेर, 26 दिसंबर 2025/ जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव-2025 का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक बिलासपुर में संपन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 23 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में किया।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि महोत्सव में राज्य के 33 जिलों से आए प्रतिभागियों ने कुल 14 विधाओं में सहभागिता की, जिनमें वाद-विवाद, पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, कर्मा नृत्य, रॉक बैंड, एकांकी, लोकगीत, चित्रकला तथा कहानी एवं कविता लेखन जैसी विधाएं शामिल रहीं। इसमें लगभग 03 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 1,016 महिला, 1,048 पुरुष प्रतिभागी एवं लगभग 01 हजार स्टॉफ सदस्य शामिल रहे। कांकेर जिले से कुल 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उन्हांंने बताया कि बिलासपुर में आयोजित युवा महोत्सव के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू उपस्थित रहे। इस दौरान खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स छत्तीसगढ़-2026 की लॉन्चिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई, जो प्रदेश के आदिवासी युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रतियोगिता में राउत नाचा विधा में कांकेर जिले की टीम को द्वितीय स्थान मिला, जिसमें श्री योगेश्वर यादव, छमेश यादव, टिकेश्वर यादव, मोतीलाल यादव, हरीश यादव, सौनक यादव, योगेश यादव, अनिल यादव, शैलेन्द्र यादव शामिल थे। इसी तरह पारंपरिक वेशभूषा विधा में रामचरण उइके ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव-2025 युवाओं की प्रतिभा, संस्कृति एवं रचनात्मकता को समर्पित एक सफल, अनुशासित एवं प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुआ। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं की सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्रतिभागियों को उनकी जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।




