डीएम व एसपी ने अवैध शराब के खिलाफ ठेके पर मारी छापेमारी
✍️, जिला ब्यूरो रिपोर्ट
जलालाबाद – शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को लेकर डीएम व एसपी ने कमर कस ली है। जिले में चल रहे हैं अवैध शराब के कारोबार को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है जिससे शराब की बिक्री और अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मामला विकासखंड जलालाबाद के ग्राम हरदेव पुरवा का है जहां पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र लगभग 2:00 बजे जिला कारागार से निरीक्षण के उपरांत वापस लौट रहे थे तभी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शराब के ठेके का भी निरीक्षण किया ।जिसमें उन्होंने देशी शराब की दुकान के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी की ।छापेमारी में उन्होने पाया कि दुकान के सेल्समैन ध्रुव यादव पुत्र सतीश चंद्र एवं अमरीश गुप्ता पुत्र रामबालक गुप्ता अंग्रेजी शराब की दुकान के ठेके के पीछे उसी मकान में अवैध शराब का कारोबार चलाते हैं जिसमें उन्हें मौके पर दो बोतल में कुल 2 लीटर अप मिश्रित देशी शराब 105 पौआ में कुल 24 लीटर नकली देशी शराब के साथ ही नकली ढक्कन 780 जोकि सुपीरियर डिस्टलरी मार्क , एवं नकली 730 क्यूआर कोड दो सिरिंज 4सूजा 9 फेवीक्विक एवं 9 अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू एवं मैकडॉवेल नंबर वन ब्रांड के खाली बोतलें मिली। उन्होंने अंग्रेजी शराब के साथ घर में बरामद की गई वस्तुओं को गहनता से जांच करते हुए संबंधित के विरुद्ध तत्काल एफ आई आर दर्ज कराते हुए उन्होंने जेल भेजने तथा संबंधित अनुज्ञापी दीपक गुप्ता पुत्र कृष्णपाल गुप्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा संबंधित दुकान के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसमें आबकारी अधिनियम 60 सहित 272 कामा 420 468 471 एवं 471 आईपीसी की धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई ।