कन्नौज:एकता क्लब इटावा ने सहारा क्लब हाथरस को 7 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में किया प्रवेश

एकता क्लब इटावा ने सहारा क्लब हाथरस को 7 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में किया प्रवेश
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
कन्नौज ।कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में खेले जा रहे हैं स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश पाठक स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सहारा क्लब हाथरस बनाम एकता क्लब इटावा के मध्य खेला गया ।सहारा क्लब हाथरस के कप्तान नयन भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 29.1ओवर में 115 रन 10 विकेट के नुक़सान पर बनाये। उनके बल्लेबाज हर्षित पालीवाल ने सर्वाधिक 46 रन बनाये , अन्य बल्लेबाजों में गौरव 15 रन , सिद्धार्थ 14रन ,इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू न सका । एकता क्लब के गेंदबाज शोएब कुरेशी 4 विकेट , विपिन चन्द्रा 2 विकेट,अमित 1 विकेट , अंकुश नागर 1विकेट ,विजय यादव 1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता क्लब इटावा की टीम ने 14.3 ओवर में 119 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया ।इटावा के बल्लेबाज जयवीर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाये उनके साथी बल्लेबाज ईशान मक्कर ने 45 रन बनाये । सहारा क्लब हाथरस के गेंदबाज अमित यादव 1 विकेट , अंकुर चौधरी 1 विकेट और सतीश ठाकुर ने 1 विकेट लिया ।
आज मैच के मैन आफ द मैच शोएब कुरेशी रहे ।मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रफुल्ल केलकर के द्वारा प्रदान किया गया।
आज मैच के अंपायर रितेश शर्मा एवं रोहित सिंह रहे, स्कोरर आकाश मिश्रा व कमन्टेटर पारस दुबे रहे ।
कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य रूप में पवन त्रिवेदी, संजय सामवेदी, ममतेश तिवारी, आनंद मिश्रा,सजल सिंह,शुभम दुबे आदि मैदान पर मौजूद रहे ।।
आज का मैच कन्नौज क्रिकेटर्स बनाम न्यू स्टार कानपुर के मध्य प्रातः 11 बजे से खेला जाएगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पशु अस्पताल के परिसर में ही अन्ना पशु ने तोड़ा दम

Wed Jan 26 , 2022
पशु अस्पताल के परिसर में ही अन्ना पशु ने तोड़ा दम 👉सर्दी इलाज के अभाव में अन्ना पशु की हुई मौत सौरिख कन्नौज पशु अस्पताल के परिसर में एक अन्ना पशु की सर्दी व इलाज के अभाव में मौत हो गई वहीं आसपास के लोगों से जानकारी की तो उन्होंने […]

You May Like

Breaking News

advertisement