कन्नौज:अन्नदाता की आवाज, भाकियू(किसान) हर समय साथ” कसावा कस्बे में हो रही थी खाद/यूरिया की कालाबाजारी, भाकियू(किसान) कन्नौज ने मौके पर पहुँच कर अधिक लिए गए रुपये कराए वापस

“अन्नदाता की आवाज, भाकियू(किसान) हर समय साथ”
कसावा कस्बे में हो रही थी खाद/यूरिया की कालाबाजारी, भाकियू(किसान) कन्नौज ने मौके पर पहुँच कर अधिक लिए गए रुपये कराए वापस
जिला कन्नौज के कसावा नगर में निजी दुकान पर दुकानदार खाद एवं यूरिया को किसानों को मनमाने दाम पर बेच रहे थे जिसकी जानकारी भाकियू(किसान) कन्नौज के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला को किसानों द्वारा दी गयी ।
जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला अपने पदाधिकारियों के साथ कसावा पहुँचे एवं इस मामले में किसानों से मिलकर जानकारी जुटाई, तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मनमानी अब ज्यादा हो रही है जो कि अनुचित है, जब सरकार ने आपका कमीशन तय किया हुआ है फिर भी मनमाने दामों पर खाद/यूरिया का वितरण कर रहे हैं यह बन्द कीजिये ।
जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी को अतिरिक्त लिए गए रुपयों को किसानों को वापस करवाने के लिए निर्देश दिए जिस पर जिला प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई । एवं जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि जबरदस्ती किसी भी किसान को सल्फर इत्यादि न दें, जिसको जरूरत है उसको ही दें।
जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि दुकानदारों को पता है कि आलू का मौसम है और किसान मजबूर हैं क्योंकि फसल खेतों में खड़ी है तो मनमाने दामों पर मजबूरी में खाद/यूरिया लेनी ही पड़ेगी । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने आगे कहा कि देशभक्ति मात्र सीमा पर बंदूक लेकर खड़े होने से ही साबित नहीं होती, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना भी देशभक्ति में ही आता है, जो भी दुकानदार किसानों की परिस्थितियों का फायदा नहीं उठाते, उनके साथ बेईमानी की धारणा नहीं रखते वो सभी हमारे लिए भाकियू(किसान) के लिए वंदनीय हैं ।

       इस दौरान ADO कृषि रत्नेश दुबे, जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा, जिला जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल पाण्डेय बन्शी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, जिला महासचिव आलोक यादव, 

जिला सचिव शनि चतुर्वेदी, तहसील अध्यक्ष शांतनु यादव, तहसील उपाध्यक्ष अमित शाक्य, तहसील कोषाध्यक्ष अनार सिंह पाल, तहसील मंत्री शिशुपाल सिंह, सनोज यादव, शिवम तिवारी, अभिषेक तिवारी, चंद्रप्रकाश सैनी, नरेश सिंह, मो. कलीम, दिलेराम शाक्य, राम शंकर एवं कई किसान भाई मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मां बेटी की मौत सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

Mon Dec 20 , 2021
एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मां बेटी की मौत सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम ✍️ सुमित मिश्राकन्नौज। सौरिख इलाके के कबीरपुर गांव निवासी वार्ड बॉय महिला बेटी की दवाई लेकर बीती रात आगरा से घर जा रही थी । तभी एक्सप्रेस वे पर हादसे में मां बेटी की इलाज के […]

You May Like

Breaking News

advertisement