कन्नौज:पहलवानों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

पहलवानों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

✒️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । हमारे जनपद का मशहूर क्षेमकली अखाड़ा पूरे भारतवर्ष में विख्यात है ।स्वर्गीय मदन पहलवान गुरु ने पूरी उम्र पहलवानों को तैयार किया। सभी पहलवान स्वर्गीय मदन पहलवान का सम्मान करते हैं। आज उन्हीं की याद में पहलवानों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एस. कठेरिया वरिष्ठ भाजपा नेता व महासचिव जिला ओलंपिक संघ कन्नौज आयोजक छोटू यादव अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ कन्नौज
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आर एस कठेरिया ने स्वर्गीय मदन पहलवान गुरु के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि आर एस कठेरिया ने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्राचीन काल से खेल रहा है । हमें आज जरूरत है कुश्ती को आधुनिक बनाने की। पहलवानों को सुख सुविधाएं मुहैया कराने की। हमारे देश में बहुत से प्रतिभाएं हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पाता। हमारे कन्नौज जनपद को जिला ओलंपिक संघ की मान्यता पहले ही मिल चुकी है। सांसद सुब्रत पाठक अध्यक्ष तथा आर एस कठेरिया महासचिव है। प्रवीण टंडन ,एस के चंदेल, पवन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष तथा सचिन चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष है।
आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में “सांसद खेल स्पर्धा” का आयोजन कन्नौज लोकसभा में सभी जगह पर हो रहा है ।सांसद ने कन्नौज में शुभारंभ किया ।कन्नौज में शीघ्र दंगल होगा ।जिसमें पूरी लोकसभा के पहलवान भाग लेंगे। कुश्ती के आलावा बहुत से खेलों का आयोजन किया जा रहा है। कन्नौज के पहलवान कुश्ती के क्षेत्र मे बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। पहलवानों को शील्ड व मेडल से सम्मानित किया ।जितेंद्र पहलवान जिला केसरी, रामू यादव , धर्मवीर पहलवान अंत में सभी ने स्वर्गीय विपिन रावत तथा सभी जवानों की मौत पर मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:उच्च जोखिम गर्भावस्था की समय से पहचान जरूरीः सीएमओ

Thu Dec 9 , 2021
उच्च जोखिम गर्भावस्था की समय से पहचान जरूरीः सीएमओ✒️, जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी👉प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं की हुई जाँच कन्नौज । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गुरुवार को जिले के सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर चिकित्सकों द्वारा दूसरे व तीसरे त्रैमास की […]

You May Like

advertisement