कन्नौज:लापता बच्ची का शव गंगा किनारे खेत में पड़ा मिला

लापता बच्ची का शव गंगा किनारे खेत में पड़ा मिला
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ अजय
कन्नौज । गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान की 11 वर्षीय बेटी तीन दिन पहले लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद भी जब बेटी नहीं मिली तो अगले दिन पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। उधर किसी हैवान ने बच्ची की हत्या कर शव फर्रुखाबाद जिले के सिंघीरामपुर में फेंक दिया। कमालगंज पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटनाक्रम के अनुसार 20 जनवरी को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर-रतनपुर गांव के रहने वाले एक किसान की कक्षा 6 में पढ़ने वाली बेटी घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गई थी। रात भर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चल सका तो 21 जनवरी को नौरंगपुर चौकी पुलिस को मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन के प्रयास शुरू कर दिए थे। आसपास जिले के थानों को भी सूचना दे दी गई थी। 22 जनवरी को फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि उनके थाना क्षेत्र के सिंघीरामपुर के पास गंगा किनारे सरसों के खेत में किसी बच्ची का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी और पड़ोसी जिले कन्नौज की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर-मोहनपुर गांव के रहने वाले किसान से सम्पर्क किया। बच्ची का शव मिलने की सूचना पर सिंघीरामपुर पहुंचे किसान ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। आशंका जताई गई कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव खेत मे फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। मामले को लेकर फर्रुखाबाद जिले के कमलागंज थाना प्रभारी अमरपाल ने बताया कि सिंघीरामपुर में बच्ची का शव मिला था, जिसकी पहचान कन्नौज जिले के रहने वाले उसके पिता ने की है। बच्ची का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

👉 पिता बोले पुलिस ने शाल हटाकर नहीं देखने दिया शव

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र से लापता जिस बच्ची का शव फर्रुखाबाद जिले में गंगा किनारे सरसों के खेत में मिला, उसके पिता ने फोन पर कन्नौज टाइम्स को बताया कि बच्ची का शव सरसों के खेत में पड़ा था। उसके बालों में भूसा भरा हुआ था और तन पर कोई कपड़ा नहीं था। बच्ची का एक गाल धारदार हथियार से कटा हुआ था। उन्होंने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पिता का आरोप है कि शव के ऊपर पुलिस थी। उस शाल को हटाकर शरीर पर चोटों के प्रयास किया तो कमालगंज थाने की पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के करीब 85.5 प्रतिशत किसानों से खरीदी का कार्य पूर्ण

Sun Jan 23 , 2022
   जांजगीर-चांपा, 23 जनवरी, 2022/ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में जिले के 239 धान उपार्जन केन्द्रों में 21 जनवरी तक 1 लाख 70 हजार 899 किसानों से 7 लाख 31 हजार 340 टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में धान खरीदी के अनुमानित […]

You May Like

Breaking News

advertisement