भगवान श्री कृष्ण जी के रंग में रंग गया करतारपुर

👉सुंदर झांकियां रही आकर्षण का केंद्र ,शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा ब श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाकर किया स्वागत

करतारपुर :=(गौतम गौतम विशेष संवाददाता) := श्री सनातन धर्म गोपाल संकीर्तन मंडल, मंदिर श्री राधा कृष्ण जी एवं मंदिर श्री रघुनाथ जी की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर श्री राधा कृष्ण जी मोहल्ला द्वारा वाला से विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें पूजा-अर्चना प्रसिद्ध समाज सेवक प्रदीप अग्रवाल द्वारा करवाई गई।बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते ,कीर्तन करते हुए चल रहे थे । सुंदर रथ पर सुशोभित श्री राधा कृष्ण जी की भव्य मूर्ति ब श्री लड्डू गोपाल जी के आगे कृष्ण भक्तों ने माथा टेका। शोभायात्रा मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों से वह सुंदर जाल से सजाया गया था ।भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन पर आधारित बहुत ही आकर्षित सुंदर झांकियां अपने आप में आकर्षण का केंद्र रही, कीर्तन मंडलियों ने कीर्तन कर श्रद्धालुओं को सरोवार कर दिया। धार्मिक गायक दीपक सहोता ने प्रभु महिमा का गुणगान किया ।शोभायात्रा का कई स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर एवं श्रद्धालुओं के लिए तरह-तरह के लंगर लगाकर स्वागत किया। करतारपुर शहर भगवान श्री कृष्ण जी के रंग में रंग गया ।प्रधान श्री कृष्ण जी एवं अन्य सेवादारों को कई संस्थाओं ने चुनरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया शहर के गणमानयो को मंदिर कमेटी कमेटी की ओर से सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया ।मंदिर श्री राधा कृष्ण जी से आरंभ हुई शोभायात्रा पूरे शहर की परिक्रमा कर मंदिर में ही संपन्न हुई। विधायक चौधरी सुरेंद्र सिंह भी शोभायात्रा में विशेष तौर पर पहुंचे ,उन्होंने नतमस्तक होकर माथा टेका। मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें चुनरी देकर सम्मानित किया गया ।समाज सेवक प्रदीप अग्रवाल को मंदिर कमेटी द्वारा चुनरी देकर सम्मानित किया गया। प्रधान श्री कृष्ण वासिल व प्रमोद कुमार धिमान ने शोभायात्रा में सहयोग देने वाले सभी सहयोगी सज्जनों व शहरवासियों का धन्यवाद किया आए हुए गणमान्य का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान श्री कृष्ण वास्सिल, राम जी आनंद, बनवाली कांत शर्मा, प्रमोद धीमान, रमेश आनंद, संजीव शर्मा, बलराम कृष्ण धीमान,गुरदीप सिंह मल्ली, मास्टर अमरीक सिंह, गौरव आंनद, नरेंद्र आंनद, विनोद जसरा ,पंडित शंभूनाथ रिखी, राजकुमार कौशल, सुदर्शन ओहरी, सुरेंद्र छाबड़ा, नीरज सूरी ,केवल कृष्ण वर्मा ,रामकिशन काला ,दीपक दीपा,प्रवीण भल्ला, राजन शर्मा ,रजनीश सूद, एडवोकेट नवीन जैन ,संजीव पाठक ,दर्शन लाल शर्मा ,रमेश शर्मा ,प्रदीप शर्मा, रणदीप गौड़, वेद प्रकाश, वरूण गौतम, धीरज सक्सेना ,बनी कंबोज ,हिमांशु पाठक ,टोनी सक्सेना ,अजय सक्सेना ,नीरज सक्सेना ,अमन गौतम ,मनीष कुमार ,कार्तिक लहर ,पंडित पारसकुमार, वरिंदर शर्मा ,पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राजकुमार अरोड़ा ,बालकृष्ण भोला,प्रमोद कुमार ,हीरा छाबड़ा,गोपाल सूद, कमलजीत ओहरी ,गुरदीप सिंह मिंटू ,सौरभ गुप्ता ,लवली सिंह, संजीव अग्रवाल, मोहित काली ,गुरदयाल सिंह ढिल्लों ,इंद्रजीत बाबा ,पार्षद बालमुकंद बाली, नगर कौंसिल प्रधान प्रिंस अरोड़ा मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2 सितंबर की रैली विरोधियों की नींद उड़ा देगी

Sat Aug 28 , 2021
बरजिंदर सिंह बराड़ के समर्थन की आएगी अंधेरी-मनजीत धम्मू/ प्रेमचंद मोगा (संदीप शर्मा, विशेष संवाददाता) :=आने वाली 2 सितंबर को सुखबीर बादल की मोगा में होने वाली रैली विरोधियों की नींद उड़ाने के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज और संभावित उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह मक्खन बराड़ के जीत को […]

You May Like

advertisement