झिड़ी धाम आश्रम में , कार्तिक पूर्णिमा स्नान व कन्या पूजन संपन्न

झिड़ी धाम आश्रम में , कार्तिक पूर्णिमा स्नान व कन्या पूजन संपन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : झिड़ी धाम आश्रम मे कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद कन्या पूजन व संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ , दुख निवारण सरोवर में काफी लोगों ने स्नान किया, बाहर से आए काशीपुर ,मुरादाबाद, रामनगर ,काशीपुर ,दिल्ली आदि से भी लोगों का आना रहा ,सारी संगत व माता बहने बच्चे इस सरोवर में स्नान कर अपने पावन शरीर को धन्य किया, 108 कन्याओं का पूजन किया गया ,व सभी को उपहार खिलौने वगैरह दिए गए, हरीश सिधवानी ने भजन गाया “माता के दरबार कंचिका का खेल रही … भजन “इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कम हो ना … सारी संगत ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया किया, सभी को प्रसाद देकर विदा किया गया, कार्यक्रम में सहयोग संयुक्त रूप से, भजन गायक जगदीश भाटिया,प्रेम भाटिया, संजीव सोई ,विनीत अरोड़ा, देवेंद्र दुआ, गौतम डूडेजा , सचिन खत्री,सुरेंद्र खत्री, श्री राम सेठी, जगमोहन अरोड़ा , दरबार के सेवादार पवन जी आदि का सहयोग रहा ।




