Uncategorized

जिला में कावड यात्रा जोरों पर,अधिकारी फिल्ड में उतरकर खुद ले रहे व्यवस्था का जायजा

पुलिस अधीक्षक ने यात्रा सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने को दिए जरुरी दिशा-निर्देश।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 20 जुलाई : जिला कुरुक्षेत्र में कावड लेकर चल रहे श्रदालुओं को सुगम रास्ता उपलब्ध करवाने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। श्रदालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाये गये हैं तथा कावड यात्रा पर विशेष निगरानी की जा रही है। कावड ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों को अधिकारियों द्बारा चैक किया जा रहा तथा जरुरी निर्देश दिए जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में कावड यात्रा के सम्बन्ध में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सभी व्यापक प्रबंध किये गए है। सभी रास्तों, मार्गो और शिविरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गयें हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारी और चौंकी इंचार्जों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने एरिया में गस्त करें व विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कावड़ श्रद्धालुओं के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है। इसके साथ-साथ मुख्य मार्गो पर पुलिस की पीसीआर व राइडर की गस्त बढ़ा दी गई है। नाकों पर तैनात कर्मचारियों को कावड यात्रा के सम्बन्ध में हिदायत दी गई हैं। कावडियों की आड में शरारती तत्वों पर कडी नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को जिला पुलिस के अधिकारी फील्ड में तैनात रहे तथा अधिकारियों ने कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को चैक किया तथा आदेश दिये गये कि चौंकों व भीड-भाड वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी सजगता से अपनी ड्यूटी करें ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
शिविर आयोजकों से अपील।
पुलिस अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजकों से भी अपील की गई है कि शिविर में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु का प्रयोग न किया जाए और न ही कोई भी नशे की हालत में शिविर के अन्दर प्रवेश करें। शिविर श्रदालुओं के हरिद्वार से आने की ओर से बांई तरफ लगे होने चाहिए न कि दांई ओर न लगा हो। शिविर सडक से 20 फुट की दूरी पर लगा होना चाहिए तथा वाहनों के लिए पार्किंग का विशेष प्रबन्ध हो। शिविर में कावड़ श्रद्धालुओं के बीमार होने की हालत में हस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलैन्स का प्रबन्ध हो ताकि तुरन्त मैडीकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। शिविर में डीजे, लाऊड स्पीकर ऊँची अवाज में न बजाया जाए। शिविर के अन्दर किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, हॉकी, लाठी, डडे, बेसबाल बैट आदि लेकर न प्रवेश करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel