Uncategorized
तेजीबाजार पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे से सम्बन्धित अपहृता को किया गया बरामद

तेजीबाजार पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे से सम्बन्धित अपहृता को किया गया बरामद-
विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
थानाध्यक्ष तेजीबाजार सतेंद्र भाई पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 62/25 धारा 87/137(2) बी0एन0एस0 से संबन्धित अपहृता को पुलिस व सर्विलांस टीम के अथक प्रयास तथा मुखबीर की सूचना पर बरईपार बाजार से बरामद कर थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में – थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल थाना तेजीबाजार, मय हमराह, हे.का. गिरीश यादव, म.का. उषा देवी थाना तेजीबाजार शामिल रहें।।




