भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

उत्तराखंड देहरादून
भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,
सागर मलिक
आज दिनांक 27 नवंबर 2025 को भारत विकास परिषद की मां चूडामनी शाखा भगवानपुर की ओर से भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय चक्र मौखिक प्रश्नोत्तरी(क्विज कंपटीशन) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने कहा कि यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं से भिन्न है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर,भारत की संस्कृति एवं संस्कार तथा भारत के मठ,मंदिर एवं महापुरुषों के बारे में पूछा जाता है एवं बताया जाता है।
परिषद के कोषाध्यक्ष पुष्पराज सिंह चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्गों में आयोजित की गई। प्रथम चक्र में 10 विद्यालयों के 2156 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया तथा आज दिनांक 27 नवंबर 2025 को प्रत्येक विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ जूनियर एवं सीनियर वर्ग के दो दो छात्र-छात्राओं ने टीम के रूप में द्वितीय चक्र की मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।जिसमें
जूनियर वर्ग में
प्रथम स्थान-बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर
द्वितीय स्थान-एस डी एच सी एकेडमी,भलसवागज
तृतीय स्थान-सीएमडी इंटर कॉलेज,चुड़ियाला
सीनियर वर्ग में
प्रथम स्थान-सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला
द्वितीय स्थान-राजकीय इंटर कॉलेज,कुंजाबहादुर पुर
तृतीय स्थान-पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर
ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा के अध्यक्ष संजय पाल ने कहा कि जहां एक ओर इस प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ होता है वरन् वे भारत के संस्कृति एवं विरासत को भी जान पाते हैं। कार्यक्रम का सफल,सुंदर एवं सारगर्भित संचालन परिषद की सचिव श्रीमती कल्पना सैनी ने किया। इस अवसर पर संगठन सचिव सुधीर सैनी, सहसचिव श्रीमती शालिनी मनी, संयोजक संपर्क धनंजय,संयोजक संस्कार रितु वर्मा,संयोजक सेवा श्रीमती निधि,कु शहरीन,श्रीमती कल्पना सैनी,श्रीमती ललिता,श्रीमती अनुदीप,श्रीमती पारुल,निखिल अग्रवाल,नेत्रपाल,डा विजय त्यागी,अर्चना पाल,सैयद त्यागी, हर्षित,बृजमोहन,अशोक,वसीम तथा रोहित आदि उपस्थित रहे।




