युवाओं में कौशल विकास के लिए एआई का ज्ञान जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

युवाओं में कौशल विकास के लिए एआई का ज्ञान जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
केयू प्रशिक्षण, प्रशिक्षुता एवं रोजगार केन्द्र द्वारा एआई व डाटा एनालिटिक्स विषय पर साप्ताहिक कार्यशाला का समापन।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 3 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि युवाओं में कौशल विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान होना जरूरी है। डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा एनालिटिक्स के कारण न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, उद्योग एवं पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में बदलाव आ रहा है, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को भी बेहतर बनाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान साबित हो रहा है। वे शुक्रवार को केयू सीनेट हाल में कुवि के प्रशिक्षण, प्रशिक्षुता एवं रोजगार केन्द्र द्वारा एआई व डाटा एनालिटिक्स विषय पर साप्ताहिक कार्यशाला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि एआई का ज्ञान हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी है क्योंकि दैनिक जीवन में हम एआई से दूर नहीं रह सकते, बल्कि एआई से विभिन्न प्रयोग सीखकर हम अपने कार्यों की गुणवत्ता में भी सुधार ला सकते हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कौशल विकास वर्तमान समय की मांग है जिसके आधार पर युवा आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनकर देश के विकास में अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य की दुनिया एआई और डाटा एनालिटिक्स पर आधारित है, इसलिए हर किसी को इन तकनीकों को समझना और अपनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एआई तकनीक छात्रों में तार्किक सोच, समस्या समाधान और नवाचार की क्षमता को बढ़ाती है वहीं डाटा एनालिटिक्स के माध्यम से विद्यार्थी डाटा का विश्लेषण कर सही निष्कर्ष निकालना सीखते हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, प्रबंधन एवं व्यवसाय सहित उद्योगों की प्रमुख आवश्यकता है। उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए इस केन्द्र को बधाई भी दी एवं प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. राकेश कुमार ने कहा कि ऐसा सोचना सही नही होगा कि एआई से नौकरी और रोजगार के अवसरों में कोई कमी आएगी बल्कि इससे और अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी तकनीक, ज्ञान एवं कौशल को अपडेट करना अनिवार्य है।
इस अवसर पर कोड कोशेंट कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गोयत ने एआई व डाटा एनालिटिक्स के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी साझा की। प्रो. जसविन्द्र सिंह ने कार्यशाला में सभी अतिथियों का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो. अनिल मित्तल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रो. प्रदीप कुमार ने कार्यशाला में आयोजित विभिन्न सत्रों की जानकारी दी। केन्द्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि एमबीए विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में प्रो. राजेश कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. राजेन्द्र नाथ, प्रो. प्रदीप मित्तल, डॉ. गिरधर, डॉ. सुरेन्द्र कुमार व अरूण गोयत ने पाइथन, आर तथा मशीन लर्निंग के माध्यम से एआई व डाटा एनालिटिक्स की तकनीकी बारीकियों के बारे में समझाया।
वहीं प्रतिभागी एमबीए छात्रा ख्वाईश ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन एमबीए छात्रा श्रुति शर्मा व दिपांश तथा गुरलीन कौर ने किया। इस अवसर पर प्रो. निर्मला चौधरी सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।




