कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग टीम ने खेलों इंडिया ग़ेम्स में जीती रनर अप ट्रॉफी

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग टीम ने खेलों इंडिया ग़ेम्स में जीती रनर अप ट्रॉफी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।

कुरुक्षेत्र, 4 जून : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में 25 मई से 3 जून तक आयोजित आयोजित खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग टीम ने एक गोल्ड दो सिल्वर और एक ब्राँज़ मेडल के साथ रनर अप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा ने टीम के सभी खिलाड़ियों, खेल विभाग के सभी स्टाफ मेंबर्स, टीम के कोच की प्रशंसा की और आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएँ दी।
कुवि लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने बताया कि 57 किलोभार वर्ग में विंका ने गोल्ड, 70 किलोभार वर्ग में में लाशु यादव ने सिल्वर 75 किलोभार वर्ग में राज साहिबा ने सिल्वर और 81 किलोभार वर्ग में मनप्रीत ने ब्रांज़ मेडल जीतकर अपनी टीम को दूसरा स्थान दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग टीम में कुल 5 मुक्केबाज़ो ने इन खेलों में भाग लिया, जिसमे में से चार मुक्केबाज़ मेडल जीतने में कामयाब रही, टीम की सीनियर मुक्केबाज़ सीवी बूरा इस बार पदक नही जीत पाई, बॉक्सिंग देश के साथ साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का भी लोकप्रिय ख़ेल है जिसके कारण देश भर की यूनिवर्सिटीं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बॉक्सिंग टीम का अपना एक नाम है। उन्होंने बताया की बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद के मार्ग दर्शन में पिछले आठ सालों में बॉक्सिंग खेल में विश्वविद्यालय 33 गोल्ड 31 सिल्वर और 34 मेडल जीत चुका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर शहर में श्री राम जी के जयकारों से शुरु हुआ सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ

Sun Jun 4 , 2023
फिरोजपुर शहर में श्री राम जी के जयकारों से शुरु हुआ सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ जगह जगह प्रभात फेरी का फूलों से स्वागत फ़िरोज़पुर 04 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- श्री कृष्णा मन्दिर मोहल्ला सचदेवा में बालाजी जी के भक्तों एवं धार्मिक व समाजिक संस्थायों के सहयोग […]

You May Like

advertisement