लालकुआं: अजय भट्ट ने किया अस्पतालों का गहन निरीक्षण,

केंद्रीय रक्षा मंत्री द्वारा केंद्र सरकार की सहायता से बनाए जा रहे 200 बेड व 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण-

रिपोर्टर – जफर अंसारी
स्थान – लाल कुआं,

एंकर- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा में केंद्र सरकार की सहायता से बनाए जा रहे 200 बेड व 50 बेड के अस्पतालों का किया गहन निरीक्षण,

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं विधानसभा के मोती नगर में स्थित 200 बेड के अस्पताल का तथा हल्दुचौड में बनाए जा रहे 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सहायता से बनाए जा रहे इन अस्पतालों से क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक सहायता मिलेगी तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही हैं वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक जगह पर बहुत तेजी से कार्य चल रहा है लाल कुआं विधानसभा में मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है ,जिसमें 200 मरीजों की सुविधा के लिए यह बनाया जा रहा है ,यह पूरी लालकुआं विधानसभा के लिए वरदान सिद्ध होगा, इस अस्पताल के निर्माण के लिए ₹50 करोड़ अलग से दिए जा रहे हैं और जल्द ही इस अस्पताल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, इसमें कई एंबुलेंस कई नर्सेज डॉक्टर स्टाफ इत्यादि सभी होंगे ,यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जो कि केंद्र सरकार के द्वारा जनता के हित के लिए लालकुआं विधानसभा की जनता की सुविधाओं के लिए दिया जा रहा है, वही जिस गति से अस्पतालों के कार्य चल रहे हैं उससे लगता है कि यह अस्पताल 2024 तक तैयार हो जाएगा,

वही एनएच की दुर्दशा के सवाल पर केंद्र मंत्री ने कहा कि यह दुखद है ,परंतु मैंने इस विषय में बात कर सड़क पर पेंच का कार्य प्रारंभ करवा दिया है तथा जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा, पुरानी कंपनी को कार्य से हटा दिया गया है तथा नई कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता हुई है तथा जल्द ही कंपनी के द्वारा एनएच का कार्य पूर्ण किया जाएगा,

वहीं क्षेत्र में आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटना व गौ माता की दुर्दशा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बहुत शर्मनाक बात है कि गौ समान पूजनीय माने जाने वाली गौमाता जिसके दूध में औषधि तत्व होते हैं तथा उसे अमृत समान माना जाता है, ऐसी गायों की दुर्दशा का कारण पशु पालक भी है उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए , वही हमारे द्वारा व सरकार के द्वारा इस पर कार्य किया जा रहा है तथा आवारा पशुओं के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है तथा जल्द ही इन पशुओं के लिए एक शेड बनाने की कार्य योजना धरातल आएगी,

वही केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से पूछे गए नैनीताल जिले के ग्राम सभाओं में प्रधानों के द्वारा किए जा रहे घोटालों की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें अवश्य सजा मिलेगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा,
युवा भाजपा नेता प्रिंस भारद्वाज ने कहा की केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा क्षेत्र का दौरा दर्शाता है की अब यहां अभूतपूर्व विकास कार्य जल्द ही धरातल पर उतरेंगे साथ ही दुरुस्त हाईवे और अस्पताल जनता को समर्पित किए जाएंगे।

बाइट -अजय भट्ट ,केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री।
बाइट हेमंत नरूला, वरिष्ठ भाजपा नेता।
बाइट:- मुकेश बेलवाल अध्यक्ष हल्द्वानी पूर्वी मंडल
Byte- प्रिंस भारद्वाज

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट पहुँचे लालकुआं,

Sun Nov 13 , 2022
लालकुआं पहुंचे प्रताप बिष्ट नैनीताल जिला अध्यक्ष (भाजपा) कार्यक्रम में हुआ स्वागत- रिपोर्टर- जफर अंसारीस्थान- लालकुआं, एंकर- लाल कुआं में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि युवाओं को साथ लेकर संगठन को और आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, बताते चलें कि लाल कुआं […]

You May Like

Breaking News

advertisement