Uncategorized
विधि विभाग द्वारा गांव मिर्जापुर में मानवाधिकारों के महत्व के प्रति किया जागरूक

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 10 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में तथा विधि विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर प्रीति जैन के निर्देशानुसार विधि विभाग द्वारा चेतना, स्वंयसेवी संस्था, मिर्जापुर (कुरुक्षेत्र) का दौरा किया, जहां विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. अंजू बाला, डॉ. पूजा और डॉ. प्रीति भारद्वाज ने उपस्थित होकर शिक्षकों एवं बच्चों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक किया।
इस दौरे का उद्देश्य शिक्षकों में मानवाधिकारों से जुड़े मूल्यों जैसे समानता, न्याय और मानव गरिमा के प्रति समझ विकसित करना था। संकाय सदस्यों ने कहा कि मानवाधिकार दिवस समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और समरसता को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है तथा मानवाधिकार शिक्षा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की महत्वपूर्ण नींव है।




