तिर्वा कन्नौज:भक्त के बस में है भगवान , कथावाचक अखिलेश द्विवेदी

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

भक्त के बस में है भगवान , कथावाचक अखिलेश द्विवेदी

कस्बा हसेरन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया गया । कस्बा के देव कुटी आश्रम बिधूना रोड पर श्रीमद् भागवत कथा ने भक्त पहलाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया । कथावाचक व्यास अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कथा प्रांगण में आए सभी श्रोता गणों को भक्ति में कथा का रसपान कराया । आचार्य ने बताया भक्त के वश में है भगवान । भगवान भक्त के वशीभूत होते हैं । प्रेम से भक्त के बुलाने पर भगवान को आना पड़ता है । भक्त प्रहलाद की कथा में उन्होंने बताया पिता हिरणा कश्यप ने पुत्र पर अनेकानेक अत्याचार किए । यहां तक की भगवान के भजन ना करने की बात कही । पिता की आज्ञा पर भक्तों ने हरि नाम नहीं छोड़ा । पर्वत से फेंका गया भक्तों के चोट न लगे वह जाकर पृथ्वी की गोद में चले गए । होलिका ने अपनी गोद में बिठाकर जलाने का प्रयास किया । विजय भक्त प्रहलाद की हुई । अंत में भगवान को धरा भूमि पर नरसिंह रूप लेकर अवतरित हुए । दुष्ट पापी राक्षस का अपने नुकीले नाखूनों से उसका वध किया । भगवान भक्तों के पुकारो से चले आते हैं । आचार्य ने चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई । कथा सुन श्रोता गढ़ भाव विभोर हो गए । कथा आयोजक देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कथा का विश्राम 15 नवंबर दिन सोमवार को होगा । इस मौके पर गिरीश चंद्र शुक्ला ,शैलेंद्र कुमार अग्निहोत्री , रामेंद्र कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी , शिवम त्रिपाठी सहित कथा पंडाल में कई भक्त गण उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:समाजवादी चिंतन सभा के प्रदेश सचिव बने अमित पाल

Fri Nov 12 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी समाजवादी चिंतन सभा के प्रदेश सचिव बने अमित पाल कन्नौज । समाजवादी पार्टी के चिंतन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपूर्व यादव के निर्देशन पर समाजवादी चिंतन सभा के प्रदेश सचिव अमित पाल को घोषित किया गया । हसेरन विकासखंड क्षेत्र के […]

You May Like

Breaking News

advertisement