महंत महेश मुनि जी महाराज ने श्री चंद्र जी महाराज के 531वें प्रकाश उत्सव पर दी हार्दिक बधाई


वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त : श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत महेश मुनि जी महाराज ने राधाष्टमी के शुभ अवसर और धन-धन बाबा श्री चंद्र जी महाराज के 531वें प्रकाश उत्सव पर संत समाज और समस्त भक्तजनों को हृदय से कोटि-कोटि नमन करते हुए अपनी मंगलमयी शुभकामनाएं अर्पित कीं।
इस पावन अवसर पर महंत महेश मुनि जी ने बाबा श्री चंद्र जी महाराज के आदर्शों और उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, करुणा, और वैराग्य के मार्ग को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भक्तों से आह्वान किया कि बाबा श्री चंद्र जी के उपदेशों को आत्मसात कर समाज में प्रेम, एकता, और मानवता का संदेश फैलाएं।
महंत महेश मुनि जी महाराज, जिनका नाम संत समाज में श्रद्धा और सम्मान का पर्याय है, न केवल आध्यात्मिक क्षेत्र में अपनी गहरी साधना और ज्ञान के लिए विख्यात हैं, बल्कि सामाजिक उत्थान और जनकल्याण के कार्यों में भी उनका योगदान अनुकरणीय है। चाहे वह आमजन की समस्याओं का समाधान हो या संकट के समय में जरूरतमंदों का सहारा बनना।
उनके नेतृत्व में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कुरुक्षेत्र न केवल एक आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि यह समाज सेवा और धार्मिक एकता का प्रतीक भी बन चुका है। संत समाज और भक्तजन उनके इस समर्पण और सौम्य व्यक्तित्व पर गर्व महसूस करते हैं।
आज के इस पवित्र उत्सव पर महंत महेश मुनि जी ने सभी से प्रार्थना की कि वे बाबा श्री चंद्र जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लें। इस अवसर पर अखाड़े में विशेष पूजा-अर्चना और भक्ति भजनों का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह पावन दिन कुरुक्षेत्र के लिए न केवल आध्यात्मिक उल्लास का प्रतीक है।