श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 9 अप्रैल : आज श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल के आत्म जैन हाल में अहिंसा,सत्य, अपरिग्रह जैसे अनमोल विचार देने वाले भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंच का संचालन अध्यापिका अनु शर्मा और संगीता ने किया था। कार्यक्रम का आगाज नवकार मंत्र द्वारा कक्षा सातवीं और आठवीं की छात्राओं ने किया ।छात्रों ने नृत्य और भजन के द्वारा श्री महावीर जैन स्वामी का गुणगान किया।
कक्षा नौवीं और सातवीं के छात्रों ने नृत्य के माध्यम से माता त्रिशला द्वारा महावीर जी को पालने में झूला झूलाते हुए नृत्य के माध्यम से पूरा वातावरण वात्सल्य से ओतप्रोत हो गया और छात्रों ने अलग-अलग प्रस्तुति के माध्यम से
महावीर जैन के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। छात्रों की प्रस्तुति को देखकर सारा वातावरण भाव विभोर हो उठा, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजुला गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि महावीर जयंती मनाए जाने का मूल कारण भगवान महावीर के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना है आज की दुनिया को भगवान महावीर के मार्ग पर चलने की जरूरत है उन्होंने उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए उस पर चलने की प्रेरणा शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से दी। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा व अन्य अध्यापक गण व अभिभावक गणो को श्री महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।