बरेली: निबंध प्रतियोगिता में मनन सक्सेना और कला प्रतियोगिता में सौरभ गुप्ता प्रथम

“निबंध प्रतियोगिता में मनन सक्सेना और कला प्रतियोगिता में सौरभ गुप्ता प्रथम “
“मातृभाषा और मातृभूमि माता सम आदरणीय : डॉ० मिश्रा “

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : किसी भी देशवासी के लिए मातृभाषा और मातृभूमि माता के समान ही आदरणीय होती हैं; इसीलिए हम भारतवासियों के लिए हिन्दी मात्र भाषा नहीं बल्कि जन्मदात्री माता के समान ही आदरणीय है।
जिन क्रांतिकारी वीरो ने अपना सर्वस्व देकर हमें सुंदर जीवन जीने के लिए स्वतंत्रता से परिपूर्ण वातावरण प्रदान किया वे सभी पिता के समान पूजनीय हैं।
ये विचार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के ब्रज प्रांत के अध्यक्ष डॉ० सुरेश बाबू मिश्रा जी ने अपने वक्तव्य में व्यक्त किये।
हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में क्रान्ति तीर्थ श्रृंखला के अन्तर्गत श्री गुलाब राय इण्टर कॉलेज बरेली में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित हिन्दी निबन्ध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारीगण जो शहर के जाने माने कवि और समाजसेवी भी हैं उन सभी ने अपनी कविताओं गीतों और उद्बोधन से छात्रों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के श्री विग्रह के समक्ष पुष्पार्चन और कवि मोहन चन्द्र पाण्डेय जी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ।
प्रख्यात गीतकार कमल सक्सेना ने पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर हम क्या-क्या भूल जाएंगे इस विषय पर सुंदर-सा गीत प्रस्तुत किया जिस पर बच्चों ने जमकर तालियाँ बजायीं।
कवि डॉ० आनन्द गौतम समय के महत्त्व पर कविता करके छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया।
डॉ० गोविन्द दीक्षित ने हिन्दी भाषा की महत्ता पर काव्य पाठ किया।
परिषद द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र मनन सक्सेना, आदित्य दिवाकर और धर्मेंद्र ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं पोस्टर कला प्रतियोगिता में सौरभ गुप्ता ने प्रथम सत्यम शर्मा व कृष्णा सक्सेना ने द्वितीय तथा राहुल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को माला पहनाकर और ट्रॉफी देकर परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुुँवर संजय सिंह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत के सहसंयोजक महेश चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, हरिओम गंगवार, रंजीत कुमार, गौरव वशिष्ठ, आदि शिक्षकों ने भी छात्रों को पाथेय प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० एस०पी०पाण्डेय तथा संचालन डॉ० गोविन्द दीक्षित ने किया।
डाॅ गोविंद दीक्षित, जनपदीय संयुक्त मन्त्री ,बरेली ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे,इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा ई एन एम विभाग के तत्वावधान में होगा आयोजित

Sat Sep 16 , 2023
पूर्वोत्तर रेलवे,इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा ई एन एम विभाग के तत्वावधान में होगा आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 16 सितम्बर 2023 […]

You May Like

Breaking News

advertisement