Uncategorized
विधान सभा क्षेत्र सलोन के डीह ब्लॉक के पूरे मानधाता में वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की शहादत दिवस मनाया गया

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
विधान सभा क्षेत्र सलोन के डीह ब्लॉक के पूरे मानधाता में वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की शहादत दिवस मनाया गया
🔥 धधक उठी सन 1857 में… वो जयतो बन्दूक पुरानी थी,
लेकिन देशभक्ति की आग इतनी प्रचंड थी कि
36 अंग्रेज़ों के सिर पर गोली बरसाकर
मातृभूमि की रक्षा में वीरांगना ऊदा देवी पासी जी ने
अमर शहादत प्राप्त की! 🇮🇳
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की यह वीरांगना
हम सबके लिए साहस, पराक्रम और त्याग की प्रतीक हैं।
उनकी पावन स्मृति में इस वर्ष भी “शहादत दिवस” का आयोजन किया गया
और वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के अमर बलिदान को नमन किया।
कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आइए, मिलकर उनके अदम्य साहस और शौर्य को याद करें।,,,,,




