आज़मगढ़:विधान सभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों, सुविधाओं एवं वाहन आदि के व्यय की जॉच हेतु रेट सूची जारी


आजमगढ़ 21 जनवरी– मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण, विजय शंकर ने अवगत कराया है कि जनपद की समस्त विधान सभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों, सुविधाओं एवं वाहन आदि के व्यय की जॉच हेतु रेट सूची जारी की गयी है।
उन्होने बताया कि लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर एवं माइक्रोफोन (4 हार्न+2 साउण्ड) का कराया रू0 1000 प्रतिदिन, अतिरिक्त हार्न या व्यक्तिगत वाहन में हार्न का किराया रू0 50 प्रतिदिन, मंच/पाण्डाल के निर्माण की दर रू0 10 प्रतिवर्ग फीट, जर्मर हैगर मंच/पण्डाल के निर्माण की दर रू0 110 प्रतिवर्ग फीट, कपड़े का बैनर रू0 50 प्रति मीटर, क्लाथ फ्लैग 6×8’’ की दर रू0 5000 प्रति हजार, क्लाथ फ्लैग 12×18’’ की दर रू0 12000 प्रति हजार, क्लाथ फ्लैग 24×36’’ की दर रू0 20000 प्रति हजार, हैण्ड बिल सिंगल कलर की दर ए4 साइज (प्रति हजार) की दर रू0 750, हैण्ड बिल सिंगल कलर की दर ए8 साइज (प्रति हजार) की दर रू0 500, हैण्ड बिल मल्टी कलर की दर ए4 साइज (प्रति हजार) की दर रू0 1200, हैण्ड बिल मल्टी कलर की दर ए8 साइज (प्रति हजार) की दर रू0 900, पोस्टर 18×22’’ कलर की दर रू0 3500 प्रति हजार, पोस्टर 19×23’’ कलर की दर रू0 4000 प्रति हजार, पोस्टर 23×35’’ कलर की दर रू0 9000 प्रति हजार, होर्डिंग 20×10मय फ्रेम लगवाई सहित रू0 3400, क्याक्स बोर्ड/पोल बोर्ड 4×2.5 की दर रू0 150 प्रति नग, 6×3 की दर रू0 300 प्रति नग, 6×4 की दर रू0 400 प्रति नग, कट आउट फ्रेम एवं मजदूरी सहित रू0 600 प्रति वर्ग फीट, वीडियो कैसेट/सीडी की दर रू0 10 प्रति अदद, पेन ड्राइव रू0 240 प्रति अदद, इरेक्शन आफ गेट रू0 2500 प्रति अदद, इरेक्शन आफ आर्चेज रू0 1500 प्रति अदद निर्धारित है।
इसी प्रकार वाहनों का दैनिक किराया दर निर्धारित किया गया है, जिसमें 15 से 24 सीटर बस हेतु रू0 1800 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, 25 से 34 सीटर बस हेतु रू0 2550 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, 35 से 40 सीटर बस हेतु रू0 3000 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, 41 से 45 सीटर बस हेतु रू0 3375 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, 46 तथा उससे अधिक सीटर बस हेतु रू0 4000 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, ट्रकों हेतु 7500 किग्रा0 सकल यान भार तक रू0 1500 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, 7500 किग्रा0 से अधिक 12000 किग्रा तक रू0 1800 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, 12000 किग्रा0 से अधिक 16200 किग्रा तक रू0 2400 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त एवं 16200 किग्रा से अधिक रू0 2700 दैनिक तथा तेल और ईंधन अतिरिक्त, ट्रैक्टर ट्रेलर हेतु रू0 1000 दैनिक तथा तेल एवं ईंधन अतिरिक्त निर्धारित है।
वाहनों का किराया (ड्राईवर एवं ईंधन शामिल नहीं) के अन्तर्गत कार, जीप, सूमो, मार्शल, बोलेरो का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 1000, इनोवा, स्कार्पियो, सफारी, क्वालिस, टोयटा का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 1600, डीसीएम/स्वराज मजदा का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 1000, ट्रक का भाड़ा 10 चक्का प्रति नग प्रतिदिन रू0 1600, ट्रक का भाड़ा 06 चक्का प्रति नग प्रतिदिन रू0 1200, मोटर साइकिल का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 300, साईकिल रिक्शा का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 400, ड्राइवर का पारिश्रमिक प्रति नग प्रतिदिन रू0 500, फारचूनर का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 2000, आटो (टेम्पो) का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 500, ई-रिक्शा (ड्राईवर सहित) का भाड़ा प्रति नग प्रतिदिन रू0 800 निर्धारित है। वाहन चालक का पारिश्रमिक 500 रू0 प्रतिदिन निर्धारित है।
होटल एवं गेस्ट हाउस के कमरों का किराया दरों के अन्तर्गत होटल का कमरा सिंगल बेड एसी प्रतिदिन रू0 900, होटल का कमरा डबल बेड एसी प्रतिदिन रू0 1500, होटल का कमरा सिंगल बेड नान एसी प्रतिदिन रू0 500, होटल का कमरा डबल बेड नान एसी प्रतिदिन रू0 800, लाज होटल सिंगल प्रतिदिन रू0 500, लाज होटल डबल प्रतिदिन रू0 800, मकान किराया (ग्रामीण क्षेत्र) प्रतिमाह रू0 1000, मकान किराया (शहरी क्षेत्र) प्रतिमाह रू0 2000 निर्धारित है।
फर्नीचर की किराया दरों के अन्तर्गत फाईबर कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन रू0 8, वीआईपी कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन रू0 15, मेज प्रति नग प्रतिदिन रू0 20, मेजपोश प्रति नग प्रतिदिन रू0 14, डायस 12×12 प्रति नग प्रतिदिन रू0 1000, दरी प्रति नग प्रतिदिन रू0 50, मैटी प्रति रंगीन फीट रू0 15, सोफा सेट सेन्टर टेबुल के साथ प्रति नग प्रतिदिन रू0 350, तख्त/चौकी प्रति नग प्रतिदिन रू0 30, गेट का निर्माण प्रति नग प्रतिदिन रू0 2500, तोरण का निर्माण प्रति नग प्रतिदिन रू0 3000, पोडियम/पंडाल का निर्माण (15×15) प्रति नग प्रतिदिन रू0 1500 निर्धारित है। Hiring Chages of Hoarding Sites from Municipal Authorites की दर रू0 2000 प्रतिदिन निर्धारित है।
नाश्ता जलपान आदि के अन्तर्गत चाय 5 रू0 प्रति अदद, समोसा 5 रू0 प्रति अदद, नाश्ता (पूड़ी, सब्जी, एक मिठाई एवं अचार) 30 रू0 प्रति अदद, लड्डू 120 रू0 किग्रा, बर्फी 250 रू0 किग्रा, बालूशाही 15 रू0 प्रति अदद, गुलाब जामुन 15 रू0 प्रति पीस, भोजन सामान्य 50 रू0 प्रति डाईट निर्धारित है। स्थानीय रूप से प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियों के अन्तर्गत चारपाई 10 रू0, चादर 5, तकिया 5 रू0, गद्दा 10 रू0, रजाई 10 रू0, पंखा 25 रू0, कूलर 50 रू0, बाल्टी 10 रू0, बैरियर 1000 रू0, बैरिकेटिंग (3 बल्ली-मीटर में) 100 रू0, बैरिकेटिंग (4 बल्ली-मीटर में) 110 रू0, बैरिकेटिंग (मीटर में) 100 रू0, बल्ब 200 वाट 30 रू0, मजदूर 350 रू0 प्रतिदिन, गिलास (पेपर वाली) 400 रू0 प्रति हजार, हैलोजन 20 रू0 प्रति अदद, पैडिस्टल फैन 40 रू0, सीलिंग फैन 40 रू0, जनरेटर 40/60 केवी 2000 रू0 प्रतिदिन$ईंधन का व्यय अलग से, जनरेटर 100 केवी 4000 रू0 प्रतिदिन+ईंधन का व्यय अलग से, जनरेटर 05/7.50 केवी 500 रू0 प्रतिदिन+ ईंधन का व्यय अलग से, जग 5 रू0, ट्यूब लाईट 10 रू0, ट्रे 5 रू0, फूल माला (गेंदा) 15 रू0 प्रति नग, गजरा (माला) 200 रू0 प्रति नग, मास्क 2 रू0 प्रति अदद, सेनिटाइजर 35 रू0 प्रति 100 एमएल एवं 130 रू0 प्रति लीटर, हैंड थर्मोस्कैन मशीन 800 रू0 प्रति अदद, ग्लब्स पन्नी युक्त 1.20 रू0 प्रति अदद, ग्लब्स 5 रू0 प्रति अदद, गायक 1000 रू0 प्रति गायक, टैंकर 2100 रू0 प्रति दिन, टोपी 5 रू0 प्रति अदद, गमछा 20 रू0 प्रति अदद, सामान्य फर्म ग्राउन्ड पर बिना सोलिंग किये हुए हैलीपैड बनाना एवं 200 रनिंग मी0 बैरिकेडिंग का कार्य रू0 20000, 20मी0x20मी0 क्षेत्रफल में ब्रिक सोलिंग लगाते हुए हैलीपैड बनाना एवं 200 रनिंग मी0 बैरिकेडिंग का कार्य रू0 194000 एवं चुनाव कार्यालय हेतु अस्थायी बिजली कनेक्शन की दर (लोड 2 किलो वाट तक) फिक्स्ड चार्ज 560 रू0 प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर मध्यप्रदेश:हजीरा स्थित सब्जी मंडी के विस्थापित दुकानदारों ने गुरुवार को पुरानी मंडी से लेकर इंटक मैदान तक मानव श्रंखला बनाई

Fri Jan 21 , 2022
ग्वालियरहजीरा स्थित सब्जी मंडी के विस्थापित दुकानदारों ने गुरुवार को पुरानी मंडी से लेकर इंटक मैदान तक मानव श्रंखला बनाई और जिला प्रशासन एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर के खिलाफ नारेबाजी की। सब्जी कारोबारी उन्हें स्थानांतरित कर इंटक मै दान में शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रहे हैं ।इसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement