मातृशक्ति ने किया कार्यक्रम लखनऊ में

लखनऊ
रिपोर्टर विपिन राजपूत
मातृशक्ति ने किया कार्यक्रम लखनऊ में
ठंड की इस मौसम में हर साल की तरह इस साल भी मातृशक्ति न्यास की टीम गढ़ी चुनौती गांव गई जो बंथरा के आगे पड़ती है हर साल ठंडक के मौसम में मातृशक्ति की तरफ से जगह-जगह गांव में जहां लोगों को जरूरत होती है वहां पर मातृशक्ति की टीम जाकर उनकी जरूरत के हिसाब से साल स्वेटर कंबल टोपी मोजे बराबर देती रहती है और कोशिश रहती है जब तक ठंडक रहती है जगह-जगह पता करके यह लोग जाते रहते हैं और उनकी मदद करते रहते हैं मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी का कहना है कि हम लोग केवल एक जगह नहीं जाते जहां पता चलता है हमारी पूरी टीम जाती रहती है चाहे वह कोई गांव हो या रोड के किनारे का व्यक्ति हो हम लोग पता करके बराबर सेवा भाव में लगे रहते हैं और इस बार भी पता किया गया वहां पर बहुत ज्यादा जरूरत थी तो मातृशक्ति न्यास की टीम वहां पर गई मातृशक्ति न्यास की टीम को निशि त्रिपाठी ने दिल से धन्यवाद दिया कि बहनों ने अपनी तरफ से सहयोग राशि भी दिया जिसमें अनीता सिंह प्रीति शुक्ला सौम्या पांडे गायत्री तिवारी विनीता पांडे अनुज चौधरी अंजलि कुसुमलता रेनू गुप्ता सरिता देवी कुसुम सिंह सुभाषिनी खुशबू पाल सोनी पिंकी शुक्ला इन लोगों का साथ और सहयोग पूरा रहा और मातृशक्ति न्यास की पूरी कोशिश हमेशा रहती है लोगों की मदद करना लोगों तक पहुंचना और यह कोशिश हमेशा बरकरार रहेगी




