Uncategorized
शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद आलम ने की उर्स ए आला हजरत पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की मांग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान के द्वारा की गई पुष्प वर्षा की मांग के बाद आज बरेली की शाही जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने भी योगी सरकार से मांग की – 18, 19 और 20 अगस्त को उर्स-ए-आला हज़रत में लाखों जायरीन बरेली शरीफ में मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बरकार रखते हुए जैसे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई है तो उसी तरह उर्स-ए-आला हज़रत में आए हुए लाखों जायरीनों (श्रद्धालुओं) पर भी पुष्प बरसाए जाएं।
बरेली मे देखा जा रहा है मुस्लिम और राजनीतिक संगठनों की पुष्प वर्षा की मांग बढ़ती जा रही है! देखना ये है योगी आदित्यनाथ का इस पर क्या फर्मान आता है ।




