मयंक फाउंडेशन ने जागरूकता वेबिनार आयोजित कर मनाया 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

फ़िरोज़पुर,25 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

हर वर्ष भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। लोकतंत्र में वोट का एक अपना ही महत्व है. किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका आम जनता यानी की वोटरों की होती है। वोट देना हर जिम्मेदार नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन चुनाव आयोग हर साल वोटरों को वोट के प्रति जागरूक बनाने के लिए 18 साल के हो चुके युवाओं को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस वर्ष का थीम ‘ चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना’ है

मयंक फ़ाउंडेशन ने इस अवसर पर एक जागरूकता वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार के लिए दो प्रसिद्ध हस्तियों डॉ. जगदीप सिंह संधू ,राज्य पुरस्कार विजेता व प्रो हरजेश्वर पाल सिंह ने विशेष वक्ता की भूमिका निभाई। जिन्होंने अपने विशाल अनुभव के साथ प्रतिभागियों को समृद्ध किया। डॉ. जगदीप सिंह संधू (जिला भाषा अधिकारी, फिरोजपुर) ने लोकतंत्र के अधिकार और वोटिंग की शक्ति पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए । उन्होंने युवाओं को वोट डालकर अपनी पसंद की सरकार चुनकर सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्रो.हरजेश्वर पाल सिंह, व्याख्याता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में बात की। अंत में सभी प्रतिभागियों को लोकतांत्रिक चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
इस वेबनार के होस्ट डॉ. गजलप्रीत अर्नेजा थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुशासन के निर्माण की कुंजी है। उन्होंने कहा कि मयंक फाउंडेशन चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों, विशेषकर युवाओं को जागरूक करने के लिए अथक प्रयास करेगा। अंत में दीपक शर्मा अध्यक्ष मयंक फाउंडेशन ने सभी प्रतिभागियों को इस वेबिनार के प्रत्येक सत्र में भाग लेने और विचारों को ध्यान से सुनने के लिए धन्यवाद दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :थाना कोतवाली तारुन जनपद पुलिस चौकी रामपुर भगन व सीआईएसफ टीम द्वारा क्षेत्र में कराया गया फ्लैग मार्च

Tue Jan 25 , 2022
अयोध्या:———_-थाना कोतवाली तारुन जनपद पुलिस चौकी रामपुर भगन व सीआईएसफ टीम द्वारा क्षेत्र में कराया गया फ्लैग मार्चब्यूरो चीफ मनोज तिवारी के साथ संतोष मिश्रा की रिपोर्टचौकी प्रभारी श्री बृजेंद्र पाल व सीआईएसफ सब इंस्पेक्टर हाशिम अली खान ने अपनी संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के रामपुर भगन बरांव व चरावां […]

You May Like

Breaking News

advertisement