मयंक फाउंडेशन ने 73वां गणतंत्र दिवस अंध विद्यालय के नेत्रहीन साथियों के साथ मनाया

नेत्रहीन साथियों को भेंट किये स्वेटशरट

26 बेटियों को स्टेशनरी के लिए भेंट किए 2100 रूपये के चैक

फ़िरोज़पुर (27 जनवरी )

मयंक फाउंडेशन ने अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में अंधविधाल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उत्सव को मनाते हुए एक संक्षिप्त समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर नेत्रहीन साथियों ने देव समाज मॉडल स्कूल के छात्रों के साथ देश भक्ति के गीत गाये।

अंध विद्यालय के सचिव पंडित अश्विनी शर्मा ,संयुक्त सचिव हरीश मोंगा , मैनेजर रमेश सेठी , केशियर अशोक गुप्ता के नेतृत्व में संस्थान के सदस्यों ने फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत किया और हर दृष्टिकोण से संस्थान की भलाई के लिए काम करना जारी रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर मैडम रतनदीप कौर ज़िला प्रोग्राम अफ़सर नें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मयंक फाउंडेशन के सहयोग से चयनित प्रतिभा स्कॉलरशिप विजेता 26 बेटियों को ₹2100 के चेक प्रति वितरित किए तथा बेटियों को ख़ूब मेहनत से आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।

अपने वक्तव्य में फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने संस्थान को हर मदद का आश्वासन दिया।इस अवसर पर नेत्रहीन साथियों को के.जी. एक्सपोर्ट,लुधियाना के सहयोग से स्वेटशरटस भेंट किए गए।

इस अवसर पर फाउंडेशन से सचिव राकेश कुमार, डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा , प्रिंसिपल राजेश मेहता , प्रिंसिपल अजीत कुमार , मनोज गुप्ता , संदीप सहगल , दविंदर नाथ , चरणजीत सिंह,कमल शर्मा,असीम अग्रवाल, दीपक शर्मा व शहर के गणमान्य एडवोकेट राज कुमार ककड़, प्रबोध मोंगा , सुशील कुमार सरदाना, अवतार सिंह सुपरवाइज़र भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बच्चों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Thu Jan 27 , 2022
बच्चों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️सरस्वती शिशु मन्दिर नदसिया में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया 73बाँ गणतन्त्र दिवस । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती नेहा त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री कौशलेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement