मयंक फ़ाउंडेशन ने देव समाज ऐजुकेशन कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

प्रतिभागियों ने अदभुत गणितीय रंगोलियां बना कर मनायी होली

फ़िरोज़पुर 20 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

अग्रणी सामाजिक संस्था मयंक फ़ाउंडेशन ने पंजाब राज्य विज्ञान व तकनीकी कौंसिल व विज्ञान व तकनीकी विभाग, भारत सरकार , शिक्षा विभाग, फ़िरोज़पुर व देव समाज ऐजुकेशन कॉलेज के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया।

प्रिंसिपल डॉ. राजविंदर कौर व डॉ अनिरुद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा अधिकारी चमकौर सिंह , राजीव छाबड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि व अशोक बहल , सचिव रैड क्रास ने वशिष्ठ अतिथि बतौर शिरकत की।

अपने-अपने संबंधों में चमकौर सिंह व प्रिंसिपल डॉ. राजविंदर कौर ने कहा कि दैनिक जीवन में गणित का प्रयोग कर उसके प्रति झिझक को दूर किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को श्रीनिवास रामानुज के जीवन के बारे में भी बताया और उन्हें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर गणित में रुचि लेने के लिए कहा। मयंक फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध गुप्ता ने समाज के विकास में गणित की भूमिका के बारे में बताया और उपस्थित श्रोतागणों को गणित विषय में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रोजैक्ट कॉरडीनेटर अश्वनी शर्मा व डॉ परमवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस प्रतियोगिताओं में फ़िरोज़पुर ज़िले के स्कूल कालेजों से लगभग 300 छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
छात्र -शिक्षकों द्वारा टीएलएम की प्रस्तुति में अर्शदीप कौर प्रथम , मनजिंदर कौर द्वितीय व दीप्ति तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षकों द्वारा टीएलएम प्रस्तुति में अजय कुमार प्रथम , मोनिका द्वितीय व आंचल तृतीय स्थान पर रहे। स्कूली छात्रों द्वारा गणितीय रंगोली में ज्योति व नेहा प्रथम सुमन प्रीत कौर व गुरप्रीत कौर दूसरे व पर रितु – सोनिया रानी तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज छात्रों द्वारा गणितीय रंगोली में जसप्रीत कौर व कोमल प्रीत कौर प्रथम , सिमरनजीत कौर व पल्लवी दूसरे व नितिका अरोड़ा – पूजा तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम ,नवजोत कौर द्वितीय व निष्ठा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़िला गणित मैंटर राजीव जिंदल व ज़िला मैंटर विज्ञान उमेश कुमार व टीम , डॉ निशांत जुनेजा, देव समाज ऐजुकेशन कॉलेज के टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ़ व मयंक फ़ाउंडेशन से डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा , आरती सचदेवा , रजनी जगगा, कमल शर्मा, संदीप सहगल, दिनेश चौहान, अर्निंश मोंगा, योगेश तलवार, गौरव मुंजाल , राकेश कुमार व दीपक शर्मा का ने सहयोग दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं में चोरी की बढ़ती वारदातें!

Sun Mar 20 , 2022
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं अभी हाल ही में हुई दुकान से हजारों की चोरी का खुलासा भी नही हुआ है कि अब 25 एकड़ श्रमिक कालोनी में एक और चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है जिस घर में चोरों ने […]

You May Like

advertisement