Uncategorized
सपा पर मायावती का हमला: “योजनाएं बंद करना दोहरा चरित्र”

सपा पर मायावती का हमला: “योजनाएं बंद करना दोहरा चरित्र”
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उसने बसपा सरकार द्वारा शुरू की गई बड़ी-बड़ी योजनाओं को बंद कर दिया।
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, मायावती ने सपा की आलोचना करते हुए कहा:
”जो बड़ी बड़ी योजनाएं थी बंद कर दी समाजवादी पार्टी की सरकार ने ये इनका दोगला या दोहरा चरित्र नहीं है तो क्या है।”
यह बयान सपा सरकार के कार्यकाल में उनकी पार्टी द्वारा स्थापित स्मारकों और पार्कों के रखरखाव में कथित उपेक्षा और पिछली योजनाओं को रोकने के संदर्भ में दिया गया है। मायावती ने सपा के इस कदम को जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए उसके राजनीतिक चरित्र पर सवाल उठाए।