Uncategorized

मीडिया स्टार्टअप से संस्थान के छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे : डॉ. वीरेन्द्र पाल

हवन यज्ञ से मीडिया संस्थान के नए शैक्षणिक सत्र की हुई शुरुआत।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 4 अगस्त : जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के एलुमनी ने अपने क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू कर मुकाम हासिल किया है। उनके अनुभव मीडिया संस्थान के छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। जीवन में सफलता के लिए ज्ञान, कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है। युवाओं में कौशल विकास कर ही उन्हें रोजगार युक्त किया जा सकता है। यह उद्गार कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित दो दिवसीय नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का उद्घाटन करते हुए व प्रथम दिन आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में व्यक्त किए। इससे पहले कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. दिनेश कुमार, डीन प्रो. नीलम ढांडा तथा अम्बेडकर केन्द्र के निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण किया।
डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से विकास की अपार संभावनाएं हैं। आवश्यकता आविष्कार की जननी है। देश में हजारो समस्याएं हैं तथा इन समस्याओं का समाधान स्टार्टअप में निहित है। उन्होंने कहा कि संस्थान के छह पूर्व विद्यार्थियों ने अपने स्टार्ट-अप से साबित कर दिया है कि संस्थान और विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों की पूर्ति बखूबी कर रहा है।
अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा का ए-प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाला विश्वविद्यालय है। मीडिया के क्षेत्र में कुवि का महत्वपूर्ण योगदान हैं। यहां के छात्र अपने मेहनत के बल पर नए आयाम स्थापित कर रहे हैं हम उनका यहां स्वागत करते हैं।
कुवि डॉ. अम्बेडकर केन्द्र के निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि छात्रों में संस्कार एवं राष्ट्रीय भावना का समावेश होना जरूरी है। मानवीय मूल्य समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए इन्हें मानव जीवन को बेहतर बनाने का आधार माना जाता है। जीवन में सही मूल्यों वाले व्यक्ति समाज और राष्ट्र के विकास के आधार स्तंभ बनेंगे।
डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट प्रो. नीलम ढांडा ने कहा कि हवन यज्ञ से सत्र की शुरुआत कर मीडिया संस्थान ने छात्रों में नए संस्कार व ऊर्जा भरने का सफल प्रयास किया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने सभी का स्वागत किया व प्रदर्शनी के बारे में विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। इसके साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विभाग की शिक्षिका रोमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. धर्मवीर सिंह, प्रो. विवेक चावला, डॉ. अजायब सिंह, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. ज्ञान सिंह चहल, डॉ. मधुदीप सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर रोमा सिंह, डॉ. आबिद अली, डॉ. अभिनव, डॉ. तपेश किरण, डॉ. रोशन मस्ताना, गौरव कुमार, राकेश कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, राहुल अरोड़ा, प्रीति, नीतिन चावला, सुनिता, रितु, डॉ. प्रदीप, अपर्णा, कंचन शर्मा, मोनिका, डॉ. सतीश राणा, जितेंद्र रोहिल्ला, कंवरदीप शर्मा के साथ विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
संस्थान के एलुमनी एन्टरप्रेन्योर छात्रों को किया सम्मानित।
मीडिया संस्थान में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह के उद्घाटन अवसर पर विभाग के जिन छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से रोजगार के नवीन अवसर दूसरे छात्रों के लिए उपलब्ध करवाएं हैं उन सभी को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पूर्व छात्रों में हरसिमन सिंह, दीपक श्योरान, मोहित, ज्योतशिखा, मनीष शर्मा, रविन्द्र बेनीवाल शामिल हैं।
मीडिया संस्थान की उपलब्धियों एवं प्रगति की लगी प्रदर्शनी।
नूतन छात्र अभिनंदन समारोह के अवसर पर मीडिया संस्थान में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की उपलब्धियों एवं प्रगति को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने मीडिया संस्थान के गतिविधि कैलेंडर को भी जारी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel