बिहार:राहुल गांधी की मेडिकल जांच की आवश्यकता :राजीव प्रताप रूडी -दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं होने के लिए राज्य सरकार दोषी

राहुल गांधी की मेडिकल जांच की आवश्यकता :राजीव प्रताप रूडी -दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं होने के लिए राज्य सरकार दोषी

अररिया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए फ्लाइंग किस वाले व्यवहार को अशोभनीय करार दिया और कहा कि राहुल गांधी को मेडिकल जांच की आवश्यकता है। वही दरभंगा में एम्स मामले पर भाजपा प्रवक्ता ने एम्स निर्माण नहीं हो पाने के लिए बिहार सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल और हवाई अड्डा में जमीन और सहमति देना,बिहार सरकार का काम है और बिहार सरकार ने ही अब तक जमीन मुहैया नहीं कराया।जबकि भारत सरकार एम्स निर्माण के लिए पैसे देने को तैयार बैठी है। भाजपा नेता ने बिहार सरकार को आधे हाथ लेते हुए कहा कि 1 वर्ष में बिहार सरकार के द्वारा एक भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।उल्टे शिक्षकों की बहाली और प्रतिभा के मामले में युवाओं के साथ-साथ किसान और आम जनता पर दमनकारी नीति के तहत काम कर रही है। अररिया भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में छपरा के सांसद ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ एक साल के दौरान तेजी से बढ़ा है।पॉलिटिकल लोगों की हत्या चिंता की बात है।अपराध के मामले में बिहार देश में सबसे आगे है।प्रतिदिन 20 हत्याएं बिहार में और राजधानी पटना में जहां मुख्यमंत्री और डीजीपी बैठते हैं, वहां एक हत्या प्रतिदिन हो रही है।उन्होंने कहा कि एक साल के दौरान चार हजार हत्या,एक हजार बलात्कार,अपहरण,लूट,दंगा जैसे मामले बिहार में गिरती विधि व्यवस्था की कलई खोलती है।उन्होंने सत्ता में फिर से राजद के आने पर पुराना व्यवहार देखे जाने की बात कही और कहा कि बिहार सरकार के नीति सरकार सहित प्रशासन के व्यवहार के कारण सासाराम और बिहारशरीफ में दंगे हुए।उन्होंने कहा कि भारत सरकार से पैसे नहीं लेने की जिद के कारण बिहार में नल जल योजना ठप्प पड़ गई है।उन्होंने कहा कि एक वर्ष में राज्य सरकार ने दस लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी,लेकिन एक साल के दौरान एक भी नियुक्ति पत्र किसी को नहीं दिया गया।विद्यार्थियों और किसानों पर लाठी बरसाई जा रही है।चौसा और पटना में किसानों पर लाठियां बरसाई गई।वहीं कटिहार में बिजली मांगने पर गोली चलाई गई।बिहार सरकार पर दमनकारी नीति के तहत काम करने का उन्होंने आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ख्याति समाप्त हो चुकी है और वे निचले रास्ते पर चल चुके हैं।उन्होंने आनंद मोहन सिंह सहित 27 जेल में बंद कैदियों के छोड़े जाने पर भी सवाल खड़ा किया। वहीं पूर्णिया हवाई अड्डा के मामले में भी भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बिहार सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि एयरपोर्ट के लिए केंद्र और राज्य के साथ स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय की जरूरत होती है,जिसका अभाव है।केंद्र सरकार बार बार प्रस्ताव दी,लेकिन राज्य सरकार ही पूर्णिया में हवाई अड्डा चालू नहीं करवाना चाहती है।उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार द्वारा मिसाल स्थापित करने की बात कही और 2025 में बिहार में सत्ता परिवर्तन होने से कोई ताकत रोक नहीं सकता। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,विधायक जयप्रकाश यादव,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,रंजीत यादव,संतोष सुराना आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: स्वतंत्रता सेनानी ने जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने की लोगों से की अपील

Tue Aug 15 , 2023
अररिया अररिया जिला के पांच प्रखंडों के 51 गांव को बाल विवाह,बाल श्रम,मानव तस्करी,बाल शोषण मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन के साथ जागरण कल्याण भारती,कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन,एसएसबी,विधिक सेवा प्राधिकार प्रयत्नशील है।इन संस्थाओं की ओर से किए जा रहे काम की दो बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए स्वतंत्रता […]

You May Like

Breaking News

advertisement