Uncategorized

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा आयोजित किया गया मेगा हेल्थ मेला

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा आयोजित किया गया मेगा हेल्थ मेला

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ मेला दिनांक 11 नवम्बर 2025 को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की ओर से एक भव्य मेगा हेल्थ चेकअप मेला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती सुरुचि सक्सेना (डिस्ट्रिक्ट 311), डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ. नीलू मिश्रा, सीजीआर श्रीमती ऋचा अग्रवाल एवं चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता द्वारा किया गया।
मेले की शुरुआत डॉ. मधु गुप्ता द्वारा Cure Cube OPD में पहली हेल्थ काउंसलिंग के साथ हुई, जहाँ 200 से अधिक मरीजों की जांच और परामर्श प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. संचित अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने अपने सुझावों और सहायता से कार्यक्रम की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया।
मेले में विभिन्न विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु आकर्षक और उपयोगी स्टॉल लगाए गए Pulse Point – BP और शुगर जांच केंद्र (मनमोहन सिंह व सरिता द्वारा संचालन) Iron Insight – Hb जांच एवं एनीमिया मुक्त बरेली अभियान (श्रवण द्वारा प्रयोगशाला परीक्षण सहयोग)
Future Frame – फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग एवं सेवाएं (डॉ. माया फुलेरा द्वारा)
💊 Healing Hub – निःशुल्क दवा वितरण (हिरदेश कुमार द्वारा संचालन)
💉 Vaccine Zone – बच्चों का निःशुल्क वैक्सीनेशन
👁️ Vision Vault – नेत्र जांच (Focus Hospital – डॉ. कनुप्रिया द्वारा)
🌸 Pink Care Zone – मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता एवं सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम में Best out of Waste से बनी सामग्री की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मकता का सुंदर संदेश दिया।
श्रीमती अनीता वर्मा द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रदर्शनी ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में क्लब के प्रयासों को रेखांकित किया।
एंकरिंग का संचालन सुरभि द्वारा किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और अनुशासन बना रहा।
रंगोली निर्माण भी कार्यक्रम की शोभा का केंद्र रहा, जिसे सुबिता, मीता, neeraj, छाया, पूनम, दुर्गेश, रेखी, अमृता, जयश्री, सुमन एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर सजाया। रंगोली ने कार्यक्रम में उत्सव का रंग भर दिया और स्वागत स्थल को जीवंत बना दिया।
आधिकारिक विज़िट इस अवसर पर इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती सुरुचि सक्सेना (Dist. 311) का Official Chairman Visit भी सम्पन्न हुआ।
उनकी उपस्थिति में क्लब द्वारा सामुदायिक सेवा की दिशा में अनेक ठोस कदम उठाए गए । कैम्फर एस्टेट कॉलोनी, रामपुर रोड पर शेड और बेंच की स्थापना की गई, जिससे स्थानीय नागरिकों को बैठने व प्रतीक्षा की सुविधा मिली।
सीबीगंज थाना के निकट वैक्सीनेशन एवं ANC चेकअप प्रोत्साहन हेतु सूचना बोर्ड लगाया गया, जो निरंतर स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बनेगा।
इस अवसर पर सरिता द्वारा बनाया गया सेल्फी स्टैंड आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम के संचालन एवं सफलता में सेक्रेटरी डॉ. वैशाली अग्रवाल का योगदान उल्लेखनीय रहा। उनकी सूझबूझ और समन्वय से पूरे कार्यक्रम की योजना प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुई।
ट्रेज़रर अफ़जा ने आयोजन की वित्तीय व्यवस्था और प्रबंधन को बेहतरीन ढंग से संभाला, जिससे प्रत्येक स्टॉल और सेवा निर्बाध रूप से चल सकी।
एडिटर सुनीता गुप्ता ने अपनी रचनात्मकता और मीडिया समन्वय से कार्यक्रम की रिपोर्टिंग और प्रस्तुति को विशेष रूप से आकर्षक बनाया।
इस आयोजन में डॉ. ममता, डॉ. कविता, अंजू वैश्य, रीना, मनु राजपूत, रजनी, रामलाली, सरस्वती का भी सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें Dolphin School ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किए।
अजय द्विवेदी एवं ऋतु का सहयोग भी सराहनीय रहा।
अंत में, Focus Hospital की डॉ. कनुप्रिया द्वारा Vision Vault स्टॉल पर नेत्र जांच सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे अनेक जरूरतमंद मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ।
यह मेगा हेल्थ मेला इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की सेवा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति निष्ठा का प्रेरणादायक उदाहरण रहा “स्वस्थ समाज, सशक्त नारी यही हमारा संकल्प है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel