मेहनगर आज़मगढ़: मेहनगर में एक सौ सत्रह विद्यालयों सहित थाना परिसर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की दिलाई गई शपथ

मेहनगर में एक सौ सत्रह विद्यालयों सहित थाना परिसर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की दिलाई गई शपथ

मेहनगर (आज़मगढ़ ) यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्यालयों व थाना परिसर में उपस्थित लोगों को दिलाई गई शपथ , बताते चलें कि इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित बच्चों को एसडीएम संत रंजन ने दिलाई शपथ ,इसी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण के इस अभिनव पहल पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आज़मगढ़ मंडल आज़मगढ़ के निर्देशन में शुक्रवार को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप संचालित करने के लिए कम्पोजिट विद्यालय -23 ,जू0हा0 स्कूल -16 ,प्राथमिक विद्यालय – 78 कुल -117 के सभी विद्यालयों में शुक्रवार को पूर्वान्ह 11,00 बजे एक साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षको द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र -छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सम्बंधी आठ विंदुओं पर शपथ दिलाई गई ,इसी क्रम में थाना प्रभारी बसंत लाल ने थाना परिसर में कस्बे के नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों सङ्ग ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व कोटेदारो के अलावा समाजसेवियों सङ्ग पुलिस कर्मचारियों को अलग -अलग आठ बिंदुओं पर शपथ दिलाई गई ,इस दौरान थाना प्रभारी श्री लाल ने कहा कि दैनिक जागरण की इस अभिनव पहल का प्रशंसा करते हुए कहा कि कस्बे के अलावा गाँवो के ग्राम प्रधानो व कोटेदारों से कहा कि चार पहिया व दो पहियावाहनचालकों को में शपथपत्र दिलाने के साथ-साथ लोगो को प्रत्येक दशा में जागरूक करें ।इसी के साथ इंटर कॉलेजों के अलावा इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेहनगर तहसील का अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

Fri Dec 9 , 2022
मेहनगर तहसील का अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया । मेहनगरआजमगढ़ । मेहनगर तहसील सभागार का निरीक्षण करने शुक्रवार को बारह बजे पहुंचते ही तहसील मे अफरा तफरी मच गई ।एडीएम ने पहले उद्धरण खतौनी काउन्टर पर अन्य किसान की तरह लाइन मे खडा होकर पुछा की नकल कितने रूपये में […]

You May Like

Breaking News

advertisement