मेहनगर आज़मगढ़ :मेहनगर तहसील के बीबी पुर में डायरिया के प्रकोप से डेढ़ वर्ष के बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में हड़कंप

मेहनगर तहसील के बीबी पुर में डायरिया के प्रकोप से डेढ़ वर्ष के बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में हड़कंप

मेहनगर (आजमगढ़) स्रा० तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबी पुर में विगत एक सप्ताह से डायरिया की बीमारी विकराल रूप लेती नजर आ रही है विगत 1 सप्ताह से ग्राम पंचायत बीबीपुर के दलित बस्ती उत्तर के पुरा में डायरिया फैली हुई है 1 सप्ताह तक गाँव में स्वास्थ्य विभाग की कोई कर्मचारी भी नजर नही बताते चलें कि 1 सप्ताह पूर्व रोशनी पुत्री विसर्जन राम उम्र 10 साल को सुबह में दस्त होना प्रारंभ हुआ और हालत गंभीर होती गई उसके माता-पिता स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर निजी डाक्टरों ने उसका इलाज प्रारंभ किया अभी वह ठीक भी नहीं हुई थी,कि कौशल्या देवी पत्नी पतलू राम की तबीयत खराब हो गई उसको भी दस्त होना प्रारंभ हुआ इसी तरह देखते हुए पूरे गांव में डायरिया की बीमारी फैल गयी इसी दौरान डेढ वर्ष की प्रज्ञा पुत्री सेवक के बच्ची का उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई इतना कुछ होने के बावजूद भी स्वास्थ विभाग अनिभिज्ञ रहा गांव में दो दो सफाई कर्मी नियुक्त हैं ना तो गांव की सफाई होती है ना ही ब्लीचिंग किया जाता है जिस की देन है कि आज लोग डायरिया के प्रकोप को झेल रहे हैं डायरिया से पीड़ित निम्नलिखित लोग हैं। रेनू देवी पत्नी राजकुमार, हरेंद्र कुमार पुत्र नंदू राम, नगेंद्र कुमार पुत्र नंदू राम, संजना कुमारी पुत्री रविंद्र राम, पुत्री रविंदर राम, मनीष कुमार पुत्र गुलाब राम, कौशल्या देवी पत्नी पतलू राम, भैरू राम पुत्र बंधु राम, आदि लोग का उपचार प्राइवेट हास्पीटल मे चल रहा है। प्राप्त समाचार के नुसार आज बीबी पुर गाँव मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा की स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई सीएचसी तरहां के अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पानी के इंफेक्शन से यह सब समस्या आई है। जबकि हमारे द्वारा समस्त स्वास्थ्य जांच में लगी है उन्होंने बताया कि पानी स्टूल जांच, यूनिसेफ जांच कराई जा रही है ।जल्द ही गांव वालों को निजात मिलेगा ।मौके पर डॉ देवेंद्र सिंह ,डॉ प्रमोद, डॉक्टर शैलेंद्र ,प्रत्यूष चौधरी, तेज प्रताप, व कमेटी हेल्थ अफसर शमा परवीन व आशा संगिनी शर्मिला आशा कार्यकर्ती पूजा तथा फार्मासिस्ट प्रमोद प्रजापति रामसमुझ सहित स्वास्थ्य टीम जांच में लगी रही ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने के लिए युवाओं को देने होंगे अच्छे संस्कार : मनोहर

Fri Aug 26 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री व्यास गौड़ीय मठ में प्रदर्शनी का किया अवलोकन।सीएम मनोहर लाल ने गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की स्मृति में बनने वाले हॉल का किया शिलान्यास।राधा-कृष्ण मिलन मंदिर में की पूजा-अर्चना।सीएम ने की तमाल वृक्ष […]

You May Like

advertisement