विकास कार्यों में हुई धांधली को लेकर उपजिला अधिकारी को दिया ज्ञापन कार्यवाही की मांग

तिर्वा कन्नौज

विकास कार्यों में हुई धांधली को लेकर उपजिला अधिकारी को दिया ज्ञापन कार्यवाही की मांग
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
जिले के तिर्वा कस्बा स्थित नगर पंचायत तिर्वागंज द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में सभासद ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. सभासद ने एडीएम को ज्ञापन देकर विकास कार्यों में हुई धांधली की जांच कराए जाने की मांग की है. सभासद ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अनशन पर भी बैठ चुके है. लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन को खत्म करवा दिया था. दो माह बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सभासद ने कार्रवाई न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है नगर पंचायत तिर्वागंज के सभासद शिखर गुप्ता ने सोमवार को एडीएम गजेंद्र सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि करीब तीन साल से नगर पंचायत तिर्वागंज में विकाय कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. विकास कार्यों के लिए आने वाले बजट के कई मदों में शासनादेशों की अनदेखी जमकर धन का बंदरबांट किया जा रहा है. इन सभी में अधिशाषी अधिकारी व संबंधित अभियंता भी शामिल है. कहा कि भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर करीब दो माह पहले नगर पंचायत के दफ्तर के बाहर आमरण अनशन किया था. जिस पर अनशन के दो दिन बाद तिर्वा एसडीएम द्वारा अनशन खत्म कराया गया था. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर 15 दिन के भीतर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सभासद ने कार्रवाई न होने पर कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸ਼ਾਲੀਨ ਸ਼ਰਮਾ, ਜਿਲਾ ਇੰਚਾਰਜ, ਮੋਗਾ

Mon Feb 1 , 2021
ਮੀਂਹ_ਅਲਰਟ ਮੋਗਾ: 01ਫਰਵਰੀ(ਸ਼ਾਲੀਨ ਸ਼ਰਮਾ, ਜਿਲਾ ਇੰਚਾਰਜ, ਮੋਗਾ) 03 ਫਰਬਰੀ ਨੂੰ ਪਹਾੜਾਂ ਚ “ਵੈਸਟਰਨ ਡਿਸਟਰਬੇਂਸ” ਦੇ ਆਗਮਨ ਨਾਲ ਪੰਜਾਬ ਚ ਵੀ ਮੌਸਮੀ ਬਦਲਾਅ ਦੀ ਉਮੀਦ ਹੈ। ਜਿਸ ਸਦਕਾ 4 ਫਰਬਰੀ ਨੂੰ ਸਮੁੱਚੇ ਸੂਬੇ ਚ ਦਰਜ-ਚਮਕ ਨਾਲ ਹਲਕਾ-ਦਰਮਿਆਨੀ ਬਰਸਾਤ ਹੋਵੇਗੀ ਜੋ ਕਿ ਘਟੀ ਹੋਈ ਤੀਬਰਤਾ ਨਾਲ 5 ਫਰਬਰੀ ਤੱਕ ਜਾਰੀ ਰਹਿ ਸਕਦੀ […]

You May Like

Breaking News

advertisement