सीबीगंज में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती एवं तुलसी पूजन पर स्वास्थ्य–पर्यावरण का दिया संदेश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : सीबीगंज स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) में सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों—राष्ट्रसेवा, नैतिकता और जनकल्याण—का स्मरण किया गया। इसके उपरांत तुलसी पूजन एवं स्वास्थ्य–पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में MOIC डॉ. मधु गुप्ता ने तुलसी एवं रोग- प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) पर संक्षिप्त स्वास्थ्य वार्ता की गई। तथा उन्होंने कहा कि “तुलसी अपनाएँ, इम्युनिटी बढ़ाएँ”—तुलसी का नियमित एवं वैज्ञानिक उपयोग सर्दी-खांसी, गले के संक्रमण में सहायक है तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।
इस अवसर पर स्टाफ द्वारा भी सक्रिय सहभागिता निभाई गई। हृदेश ने “हर घर तुलसी – हर घर स्वास्थ्य”, मनमोहन ने “तुलसी है तो सुरक्षा है”, सरिता ने “तुलसी: आस्था भी, विज्ञान भी” का संदेश दिया। सरस्वती ने “अटल विचार, तुलसी संस्कार”, रजनी ने “एक तुलसी – अटल संकल्प”, मनु ने “स्वस्थ नागरिक – सशक्त भारत”, सूरज ने “तुलसी से स्वास्थ्य, राष्ट्र से सेवा” तथा मोनू ने “हर पौधा – राष्ट्र निर्माण” जैसे स्लोगन तुलसी गमलों/टैग पर लिखे।
कार्यक्रम में उपस्थित मरीजों ने भी हर घर तुलसी लगाने, पौधों के संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सामूहिक शपथ ली और स्लोगन लेखन में भाग लेकर जन जागरूकता का संदेश फैलाया। पूरे आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को एक साथ जोड़ते हुए प्रेरक संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।




