आधी रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ किया साफ, असली ज्वेलरी उठाई आर्टिफीशियल छोड़ गए,जांच में जुटी पुलिस

आधी रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ किया साफ, असली ज्वेलरी उठाई आर्टिफीशियल छोड़ गए,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: ज़फर अंसारी
हल्द्वानी
गोला पार स्थित कुंवरपुर क्षेत्र के पास देर रात चोरों ने खाली मकान खंगाल दिया। जिसमें चोर करीब 15 लाख के जेवर वह 2 से 3 लख रुपए कैश ले उड़े।यही नहीं चोरों ने यहां आराम से बैठकर पानी पिया वा फ्रिज से निकाल कर सब भी खाया। चोरों ने घर में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरे के वायर काट दिए वह DVR खोल के उसे नष्ट करने की कोशिश करी। वसीम खान ने बीते 3 साल पहले ही इस क्षेत्र में मकान बनाया था और वसीम अपने पिता का इलाज कराने बरेली गए हुए थे। रात जब वसीम ने 1:30 बजे अपने फोन में अपने कैमरे चेक किया तो सब कुछ सही था लेकिन सुबह 4:00 बजे जब दोबारा कैमरा चेक किया फोन से तो अंधेरा दिखाई दिया जिस पर वसीम ने अपने पड़ोसी को फोन करके घर चेक करने को बोला पड़ोसियों ने देखा तो ताले टूटे हुए थे जिसके बाद वसीम को कॉल करी और वसीम ने तत्काल बरेली से वापस आकर घर देखा तो देख कर दंग रह गया कर सब कुछ ले जा चुके थे, यहां तक की चोरों को असली और नकली ज्वेलरी का फर्क भी पता था असली ज्वेलरी अपने साथ ले गए और नकली वहीं छोड़ गए, घर में रखा लैपटॉप व सऊदी की करेंसी चोर नहीं लेकर गए। मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है और जांच में जुड़ गई है।