बिहार: कटिहार पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान

कटिहार पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान

________समाज में भाई चारा कायम रखना पार्टी की प्राथमिकता _____________________रिपोर्ट तौकीर रजा। कारवांने इत्तेहाद- भाईचारा यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री।______भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा देश में विकास की बात छोड़ हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की सिर्फ बात बात हो रही है_____देश में नफरत फैलाई जा रही है।देश में हिंसा की घटना लगातार हो रही है।______________ कटिहार के सत्कार होटल सभागार में जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा कारवाने इत्तेहाद- भाईचारा यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के साथ बिहार राज्य सुननी वर्क बोर्ड के चेयरमैन जनाब इरशाद उल्लाह खान विधान पार्षद अनवर हुसैन के साथ-साथ कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मौजूद रहे।कार्यक्रम के मंच संचालन जदयू पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुहम्मद मोनववर आजाद के द्वारा किया गया।मंत्री जमा खान के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल के माला और बुके दे कर गर्म जोशी से स्वागत किया। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाई चारे को बचाना पार्टी की खास मकशद है। आगे मंत्री जमा खान ने कहा कि कारवाने इत्तेहाद-भाई चारा यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ साथ गाँव गाँव मे जाएगा, क्यों है कि अभी देश के हालात सही नही है,विकास की बात नहीं हो रही है,यहां सिर्फ हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद की बात हो रही है। और लड़ाने का काम हो रहा है।उसी को बचाने हेतु आम लोगों को जागरूक करने के मकशद से ये कारवां निकला है।ताकि देश में अमन शांति और भाईचारा बनी रहे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर धर्म का सम्मान करते हैं।वहीं दिल्ली में बैठे लोग सिर्फ जुमलाबाजी कर रहे हैं,प्रधानमंत्री ने कहा था देश मे कालाधन वापस आएगा,सभी बेरोजगार को रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन इसपर कोई बात नही हो रही है,मंहगाई की चर्चा आज नहीं हो रही है। सिर्फ मंच से बड़े बड़े वादे हो रहे हैं।लेकिन बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद बिहार में विकास हुआ है और आज इस मंच के माध्यम से अपनी बातों को लोगो के बीच रखने के लिए पहुंचे हैं। सभी जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाने की योजना चल रही है। मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाये जाएंगे और इसके लिए 4 महीने का समय दिया गया है,अगर 4 महीने में कार्य पूरा नही होता है तो किराए में जगह लेकर इसे चलाया जाएगा,किशनगंज में बन चुका है,वही सभी जगह अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण करवा जायेगा।और ऋण भी उपलब्ध कराई गई है। (3)-2024 के चुनाव में देश मे परिवर्तन की जरूरत कहा अल्पसनाख्यक कल्याण मंत्री ने —————————————- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश मे परिवर्तन की जरूरत है,इसलिए आगामी चुनाव में बिहार से 40 में से 40 सीट महागठबंधन के खाते में ही जाएगी।इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष मुहम्मद शमीम इकबाल,महा नगर अध्यक्ष मुहम्मद अशरफ,सूरज राय,मुहम्मद अंजार आलम,आशीष बलिदानी,निरंजन पोद्दार, मोनववर इस्लाम सोनू,इम्तियाज हैदर,असीम रजा टीपू,नंदकिशोर टीपू,मुहम्मद मुख्तार आलम इत्यादि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम से मिले पत्रकार, प्रेस क्लब को सूचना अधिकारी की देखरेख में संचालन की मांग एक प्रेस क्लब को देने पर जताई आपत्ति तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकार रहे मौजूद

Sat Aug 19 , 2023
डीएम से मिले पत्रकार, प्रेस क्लब को सूचना अधिकारी की देखरेख में संचालन की मांग एक प्रेस क्लब को देने पर जताई आपत्ति तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकार रहे मौजूद रुद्रपुर/ रुद्रपुर में वर्षों से सफेद हाथी बने प्रेस क्लब भवन को खुलवाने के लिए पत्रकार मुखर हो गए हैं। […]

You May Like

Breaking News

advertisement