मीरगंज नोडल अधिकारी ने बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण ली जानकारी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में मीरगंज नोडल अधिकारी एडीएम देश दीपक सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एस. आई.आर.) के कार्य का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार मीरगंज विधान के नोडल अधिकारी श्री देश दीपक सिंह, उपर जिलाधिकारी न्यायायिक, बरेली द्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुननिरीक्षण (एस. आई. आर) के कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी द्वारा भाग संख्या 344 (खंड विकास अधिकारी कार्यालय कमरा नंबर 3 फतेहगंज पश्चिमी) बीएलओ नीरज वर्मा एवं भाग संख्या 345 (कार्यालय नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कमरा नंबर 1) बीएलओ मोहम्मद यूनुस और भाग संख्या 340 (जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी कमरा नंबर 7) बीएलओ गुलहसन सिद्दीकी, और भाग संख्या 341 (खंड विकास अधिकारी कार्यालय कमरा नंबर 1 फतेहगंज पश्चिमी) बीएलओ साधना वर्मा से नोडल अधिकारी देश दीपक सिंह ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ठाकुर द्वारा वार्ड में 1082 मतदाता है जिसमें लगभग 350 एसआईआर वितरण किए गए। जिसमें लगभग 250 एसआईआर (संग्रह) प्राप्त हुए। इसी तरह ठाकुर द्वारा वार्ड में 342 नंबर पर तैनात दुसरे बीएलओ अनुज गंगवार से भी जानकारी प्राप्त की गई। नोडल अधिकारी ने फतेहगंज पश्चिमी के अन्य बूथों पर भी जाकर बीएलओ से गणना प्रपत्र के वितरण और उन्हें वापस लेने की जानकारी ली। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान लेखपाल आदित्य गंगवार आदि उपस्थित रहे।




