वीवी न्यूज़ चैनल के लिए उत्तर प्रदेश से संपादक अनिस कुमार ओझा के साथ मिर्जापुर ब्यूरो चीफ साधना पाण्डेय की खास रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रभारी निरीक्षक ने अपने वर्दी के तेवर को ढाल बनाते हुए सवर्ण आर्मी के जिम्मेदार पदाधिकारी से मूर्ति विसर्जन के दौरान माहौल बिगाड़ने की नियत से उलझ गए और प्रभारी निरीक्षक अपने जिम्मेदारी यों को नज़र अंदाज़ कर पदाधिकारी से उलझ गए इस दौरान वीवी न्यूज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खबर का प्रकाशन किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक इकौना राजकुमार सरोज इस प्रकरण में लाइन हाजिर कर दिए गए हैं
मामला
रक्षक बने भक्षक Sho इकौना श्रावस्ती के ऊपर हो उचित कार्यवाही _मुकेश पांडेय
जनपद _मीरजापुर
आज मिर्जापुर जनपद में सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय जी के साथ मूर्ति विसर्जन कराने के दौरान SHO इकौना राजकुमार सरोज के द्वारा अभद्रता की गई और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया उसके बाद गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फशाने की धमकी दी गई जो की अतिनिंदनीय है वर्दी जनता की रक्षा के लिए है न की किसी को अपमानित या अभद्रता करने के लिए है ऐसे लोग ही जातिवाद फैलाते हैं मुकेश पाण्डेय ने कहा कि sho इकौना(श्रावस्ती) राजकुमार सरोज के ऊपर प्रशासन द्वारा 27 तारीख तक यदि उचित कार्यवाही नही की जाती है तो सवर्ण आर्मी मिर्जापुर जिला अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय के द्वारा श्रावस्ती जनपद में 28 तारीख को आंदोलन करने के लिए तैयार है और सभी सवर्ण समाज के लोग हमारे साथ हैं और इसका असर हर जनपद में पूरे प्रदेश में होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।