अररिया: पृथ्वी दिवस पर विधायक ने भद्रेश्वर उमवि में किया वृक्षारोपण

पृथ्वी दिवस पर विधायक ने भद्रेश्वर उमवि में किया वृक्षारोपण

अररिया
फारबिसगंज के भद्रेश्वर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के साथ पृथ्वी को बचाने को लेकर ग्यारह सूत्री संकल्प लिया गया।
मौके पर पंचायत के मुखिया वैद्यनाथ मंडल,पंचायत समिति सदस्य शिशिर मिश्र,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र झा,सोनू,मनोज कुमार झा, उप मुखिया क्रांति कुमार झा,विद्यालय के सचिव के पति संजय ठाकुर,समाजसेवी रविंद्र कुंवर,धर्मनाथ झा,विद्यालय प्रधान कृष्णानंद झा,शिक्षक विनोद कुमार,विनयकांत झा,मनोज कुमार,ग्रामीण सचेंद्र झा,विनोद,पप्पू मिश्र,राजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे।वही वन विभाग के दीपक कुमार,पूनम कुमारी,रौशन कुमार,कुमार अभिषेक,पिंटू,विनोद ठाकुर मौजूद थे।जिन्होंने स्कूल के करीबन दो सौ बच्चों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।मौके पर विधायक श्री केशरी ने ग्यारह सूत्री संकल्पों में साल में कम से कम एक पौधा लगाकर देखभाल करने,जल का दुरुपयोग नहीं करने,आवश्यकतानुसार बिजली से संचालित उपकरणों का उपयोग करने,कूड़ेदान में कूड़ा कचरा डालने,स्कूल और घर को साफ रखने,प्लास्टिक के बदले कपड़े या कागज के थैलियों का उपयोग करने,पशु पक्षियों के प्रति प्रेम भाव रखने,नजदीक के कार्य पैदल या साइकिल से करने,कागज का उपायों अनावश्यक नहीं करने और पर्यावरण संतुलन के लिए सदैव सचेष्ट रहने का संकल्प दिलाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया बिहार: जिला परिषद सहित 11 नामजद एवं 50 से 60 अज्ञात पर केस दर्ज

Thu Aug 10 , 2023
जिला परिषद सहित 11 नामजद एवं 50 से 60 अज्ञात पर केस दर्जमामला बिजली को लेकर सड़क जाम करने काअररियाजोकीहाट फैटकी चौक एनएच जाम मामले में 11नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों पर जोकीहाट थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है । यह प्राथमिकी जोकीहाट अंचल अधिकारी शैमी पोद्दार द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement