वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 6 जुलाई : सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया द्वारा आयोजित मोबाइल साइंस लैब कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति उत्साह का संचार किया जाता है। विद्यालयों में विज्ञान का प्रचार-प्रसार करते हुए बच्चों की रूचि को बढ़ाया जा रहा है। विज्ञान प्रचार कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक मनोज कुमार कालिया ने बताया कि इस मोबाइल साइंस लैब के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति एक नया नजरिया विकसित हो रहा है। इससे विद्यार्थी विज्ञान की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं जो समाज की उन्नति में भी सहायक होगा। इसी प्रकार विद्वान जसमीत कौर ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि इस प्रकार की साइंस ऑन व्हील वैन अगर सभी स्कूलों में जाए तो यह विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। साथ ही अगर इस तरह की मोबाइल साइंस वैन पूरे भारत में चलाई जाए तो वह दिन दूर नहीं जब हर विद्यार्थी का पसंदीदा विषय विज्ञान ही बनेगा।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमन कुमार ने विद्यार्थियों को फिजिक्स के विभिन्न सिद्धांतों और प्रयोगों को रुचिपूर्वक करके दिखाया। जिसमें गतिज ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा, चुंबक, वायु दबाव, ध्वनि, कंपन, आवृत्ति आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई। गुलशन चौरसिया ने बीज गणितीय सर्वसमिकाएं, त्रिभुज व उनके प्रकार तथा पाइथागोरस प्रमेय को मॉडल द्वारा बच्चों के सामने प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही रुचि दिखाई।
विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस तरह की मोबाइल साइंस लैब यदि बार-बार हमारे विद्यालय में आती रहे तो हमें गणित व विज्ञान समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने एस.सी.एस.टी.आई. टीम व मोबाइल साइंस लैब का धन्यवाद किया कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मोबाइल साइंस वैन के साथ विद्यार्थी एवं शिक्षक।