पीसी राय की जयंती पर शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में हुई मॉडल प्रदर्शनी

पीसी राय की जयंती पर शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में हुई मॉडल प्रदर्शनी
कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता वीवी न्यूज़ बदायूं 2 अगस्त 2025 बदायूं
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अधीन बदायूं नगर में चलने वाला विद्यालय शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में 25 जुलाई से विज्ञान सप्ताह चल रहा है जिसमें 25 तारीख के लिए वृक्षारोपण 26 के लिए रंगोली प्रतियोगिता 29 के लिए श्री कृष्ण हरी शर्मा द्वारा टीएलएम पर आधारित शिक्षण किया गया भैया बहनों को विभिन्न प्रयोग बन्दना सत्र में सिखाए गए एवं 30 जुलाई के लिए विज्ञान प्रश्न मंच , सप्ताह के समापन दिवस पर प्रफुल्ला चंद्र राय की जयंती के अवसर पर 2 अगस्त के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 50 भैया बहनों ने ध
लगभग 27 मॉडल बनाकर के प्रतिभाग किया इन मॉडलों को तीन वर्ग में विभाजित किया गया बाल वर्ग में 15 मॉडल थे किशोर वर्ग में 6 मॉडल थे और तरुण वर्ग में 6 मॉडल थे इन मॉडलों का मूल्यांकन करने के लिए नगर के प्रतिष्ठित एस के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी डॉक्टर संदीव भारती श्री राजेंद्र कुमार सिंह प्रवक्ता भौतिक विज्ञान श्री विवेक जौहरी प्रवक्ता गणित रहे जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन को बारीकी से देखा और मूल्यांकन करने के बाद उनके स्थान सुनिश्चित किये सभी भैया बहनों को शानत्वना पुरस्कार दिए गए तथा तीनों वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय भैया बहनों के लिए 5 तारीख दिन मंगलवार के लिए विद्यालय के बन्दना सत्र में पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री वीरेंद्र पाल झा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा डॉक्टर संदीप भारती ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दिशा निर्देश दिए और उनमें हम और क्या अच्छा कर सकते हैं ऐसा मार्गदर्शन किया सभी आए हुए जज और अतिथियों ने भैया बहनों की भूरि भूरि प्रशंसा की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्रीमान वेद रतन जी शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया इस कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं विद्यालय परिवार का सहयोग एवं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण हरि शर्मा ने किया।