आयुष विश्वविद्यालय में 1.40 करोड़ की लागत से मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार

आयुष विश्वविद्यालय में 1.40 करोड़ की लागत से मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
मरीजों को जल्द मिलेगा लाभ।
कुरुक्षेत्र, 30 मई : श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में 1.40 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आने वाले समय में मरीजों को जनरल सर्जरी, नेत्र चिकित्सा और प्रसव संबंधी सेवाएं यहीं पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान और कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और इसे जल्द प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विश्वविद्यालय के आयुर्वेद चिकित्सा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के समन्वय का प्रतीक है,जिससे रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।
इस मौके पर आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वैद्य राजेंद्र सिंह चौधरी, प्रोफेसर डॉ. आशु, प्रसूति विभाग से वैद्य सुनीति तंवर, एलएनजेपी अस्पताल से डॉ. गुरप्रीत सिंह, पं. दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल इंजीनियर विनोद, एलएनजेपी अस्पताल से प्रेम कुमार (बीएमई) और अन्य तकनीकी अधिकारी निरीक्षण में मौजूद रहे। उन्होंने ओटी की डिजाइन, वेंटिलेशन, उपकरण इंस्टॉलेशन और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. चौधरी ने बताया कि ओटी में प्रयोग होने वाले उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में है, जल्द ही पूरी होने के बाद सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि रोगियों को स्थानीय स्तर पर सभी प्रमुख शल्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।