मोहम्मद मुदस्सिर ने सी.ए. फाउंडेशन पास कर बढ़ाया श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल का मान

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
मोहम्मद मुदस्सिर ने सी.ए. फाउंडेशन पास कर बढ़ाया श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल का मान
श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल, रायबरेली के मेधावी छात्र मोहम्मद मुदस्सिर ने सी.ए. फाउंडेशन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय, अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम गौरवान्वित किया है।
मोहम्मद मुदस्सिर की यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, लगन और अनुशासन का परिणाम है। बीते वर्ष उन्होंने बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉप टेन विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे दिया था। वे सदैव एक अनुशासित, विनम्र और प्रेरणास्रोत विद्यार्थी के रूप में जाने जाते हैं।
विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुदस्सिर और उनकी माता जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह गांधी, प्रधानाचार्य इंजीनियर आस्था, उप-प्रधानाचार्य विक्रम सिंह, एवं वाणिज्य विभाग के अध्यापक रत्नेश मिश्रा उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक श्री गांधी ने बताया कि मोहम्मद मुदस्सिर पिछले 15 वर्षों से विद्यालय में अध्ययनरत हैं, और उनकी यह सफलता विद्यालय परिवार के लिए गौरव की मिसाल है। उन्होंने कहा कि मुदस्सिर ने यह सिद्ध किया है कि निरंतर परिश्रम और एकाग्रता से हर सपना पूरा किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य इंजीनियर आस्था ने मुदस्सिर और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि “मुदस्सिर जैसे विद्यार्थी विद्यालय की असली पहचान हैं। उन्होंने न केवल कॉमर्स के विद्यार्थियों बल्कि अन्य संकायों के छात्रों को भी प्रेरित किया है।”
वाणिज्य विभाग के अध्यापक रत्नेश मिश्रा ने बताया कि मुदस्सिर सदैव अध्ययनशील रहे हैं और अपने सहपाठियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
विद्यालय परिवार ने मोहम्मद मुदस्सिर को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कामना की कि वे आगे भी इसी प्रकार विद्यालय और जनपद का नाम रोशन करते रहें।




