नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रभाग के परसाखेड़ा पोस्ट पर मासिक बैठक डेरा टियूलिया में हुई संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के अलखनाथ प्रभाग के परसाखेड़ा पोस्ट पर मासिक बैठक अरविंद बाबूजी का डेरा टियूलिया में संपन्न हुई।
बैठक का आयोजन प्रेमपाल गंगवार (SW) द्वारा किया गया।
बैठक का संचालन आई सी ओ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । तथा बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन चौधरी रवेन्द्र सिंह जी द्वारा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि की उपस्थिति में डिप्टी चीफ वार्डन सर का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ।
विशिष्ट अतिथि में शिवलेष पांडे जी(DW,R), गीता शर्मा , (SO2DW), कमल जीत सिंह (Dy DW,R), राजेश कुमार श्रीवास्तव (ICO) सभी वरिष्ठ वार्डन का आशीर्वचन मिला ।
बैठक में परसा खेड़ा पोस्ट की नवीन डायरी का विमोचन डिप्टी चीफ वार्डन सर श्री रंजीत वशिष्ठ जी द्वारा किया गया।
बैठक के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें 100 पौधे लगाए गए जिसमें शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार जी माननीय मंत्री वन पर्यावरण के बड़े भाई अनिल कुमार एडवोकेट तथा मुख्य अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन सर एवं वरिष्ठ वार्डन तथा परसा खेड़ा पोस्ट के उपस्थित वार्डन के साथ वृक्षारोपण किया गया।
सभा के समापन पर राजेश श्री वास्तव जी (ICO) द्वारा सभी उपस्थित अतिथियो एवं सभी वार्डनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।तथा बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही। रंजीत वशिष्ठ (Dy CW), शिवलेश पाण्डेय (DWR),श्रीमती गीता शर्मा ( SO2DW),कमल जीत सिंह जी (DY DW),राजेश श्री वास्तव (ICO),रविन्द्र सिंह (PW)
दीपक (SW), आकाश शर्मा (SW), देशपाल शर्मा (SW), विकास शर्मा (SW),भूपेंद्र शर्मा (SW), शिव कुमार जी(SW), रवि कश्यप जी(M),प्रेमपाल जी(SW),अभिषेक गंगवारजी(SW),संजीव गंगवार (SW),पंकज शर्मा(SW),वैभव पांडे (SW),राम प्रकाश साहू (SW), शिवम कुमार साहू जी(SW), दीपक पाठक (SW),
प्रेमपाल गंगवार (SW), पंकज सक्सेना (SW),अनुभव श्री वास्तव (FF),चौधरी रविन्द्र सिंह
पोस्ट वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर बरेली।