माल्यार्थ फाउंडेशन द्वारा माॅस्को की डॉ श्वेता एवं डॉक्टर विजय भूटान में सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अखिल भारतीय संस्था माल्यार्थ फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन भूटान भारत साहित्य महोत्सव, भूटान में कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह में आमंत्रित किए गए। उक्त भव्य कार्यक्रम भूटानी पोएट्री क्लब एवं भूटान की अन्य संस्थाओं द्वारा क्रांति धरा अकादमी मेरठ के संस्थापक डॉक्टर विजय पंडित के संयोजन में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में माॅस्को की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्वेता सिंह मुख्य अतिथि एवं भूटान पोएट्री क्लब की संस्थापिका माया चुंग राय तथा डॉ देवेंद्र अरोड़ा विशिष्ट अतिथि थे।उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में भारतवर्ष के अनेक प्रांतो एवं नगरों के प्रख्यात कवि एवं साहित्यकारों के साथ-साथ भूटान के भी कुछ साहित्यकार उपस्थित रहे।इस अवसर पर माल्यार्थ फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को अंतर्राष्ट्रीय भूटान भारत साहित्य रत्न 2025 से सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा लिखित पुस्तक अप्रतिम देशभक्त कर्नल पतंजलि शर्मा का लोकार्पण भी किया गया।कार्यक्रम में डॉ श्वेता सिंह एवं डॉ विजय पंडित को उनकी दीर्घकालीन साहित्यिक एवं सामाजिक सेवाओं हेतु माल्यार्थ फाउंडेशन की ओर से ऋषि कुमार शर्मा’च्यवन द्वारा उनका माल्यार्पण कर सेवा साधना सम्मान प्रतीक स्मृति चिन्ह, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों एवं श्रोताओं के मध्य जो भूटान की अनेकों संस्थाओं तथा भारतवर्ष की अनेकों संस्थाओं की ओर से उपस्थित हुए थे,प्रदान किया गया।उन्होंने माल्यार्थ फाउंडेशन के उद्देश्यों एवं भारतवर्ष के लगभग 10 प्रदेशों में किये जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में बताया तथा कुछ ब्राउश़र भी वितरित किये।
कार्यक्रम का सुंदर एवं अद्भुत संचालन डॉ विजय पंडित द्वारा किया गया।